Home Entertainment अमरीश पुरी ने क्यों मारा था थप्पड़ ? पत्नी सुनीता ने किसके साथ पकड़ा था गोविंदा का अफेयर ?

अमरीश पुरी ने क्यों मारा था थप्पड़ ? पत्नी सुनीता ने किसके साथ पकड़ा था गोविंदा का अफेयर ?

by JP Yadav
0 comment
मां के पैर धोकर पानी पीते थे गोविंदा, किसने मारा थप्पड़ और किसके साथ था अफेयर?

Introduction

Govinda : 60 से अधिक वसंत देख चुके गोविंदा को एक दौर में हिट फिल्म की गारंटी माना जाता था. फिल्मी खानदान से ताल्लुक रखने वाले गोविंदा के पिता अरुण आहूजा का बॉलीवुड से खास रिश्ता रहा, लेकिन इसका फायदा गोविंदा को नहीं मिला. उनके पिता हिंदी फिल्मों में एक्टर थे, जबकि मां निर्मला अरुण 1940 के दशक में बॉलीवुड एक्ट्रेस और पटियाला घराने की हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायिका थीं. उनके कुछ शास्त्रीय गाने भी हैं. 21 दिसंबर, 1963 को विरार (महाराष्ट्र) में जन्मे गोविंदा के पास बॉलीवुड की विरासत तो थी, लेकिन आर्थिक तंगी की वजह से उन्हें खूब संघर्ष करना पड़ा. उनके पिता ने एक फिल्म प्रोड्यूस की, जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई. इसके बाद उन्हें इस कदर आर्थिक नुकसान हुआ कि उन्होंने बॉलीवुड से ही दूरी बना ली. ऐसा दावा किया जाता है कि गोविंद ने बतौर एक्टर 21 साल की उम्र में पहली फिल्म ‘हत्या’ (1988) साइन की. होम प्रोडक्शन की इस फिल्म को उनके बड़े भाई कीर्ति आहूजा ने डायरेक्ट किया था. फिल्म तो कुछ खास नहीं चली, लेकिन इसकी वजह से उनके हाथ कई फिल्में लगीं. बताया जाता है कि 21 साल की उम्र में गोविंदा ने 75 फिल्में साइन कीं. जाहिर है कि वह इतनी ज्यादा फिल्मों की वजह से समय पर सेट पर नहीं पहुंच पाते थे. livetimes.news की इस स्टोरी में हम जानते हैं एक्टर गोविंदा के फिल्मी और निजी जीवन से जुड़ी अहम बातें.

Table Of Content

  • पिता ने कर दिया था गोद लेने से इन्कार
  • मां नहीं चाहती थीं गोविंदा बनें एक्टर
  • रोशन तनेजा से सीखी एक्टिंग
  • ‘इल्जाम’ से हुई करियर की शुरुआत
  • डेविड-गोविंदा की जोड़ी ने किया कमाल
  • कई एक्ट्रेसेस के साथ पसंद की गई गोविंदा की जोड़ी
  • कभी सलमान पर भारी थे गोविंदा
  • पाकिस्तान से क्या है गोविंदा का रिश्ता?
  • फैन को मारा थप्पड़, खुद भी पिटे
  • डेविड धवन से अनबन
  • राजनीति से रिश्ता : कभी जोड़ा कभी तोड़ा
  • अमरीश पुरी ने मार दिया था थप्पड़ !
  • स्कैम में फंसे
  • रानी मुखर्जी संग अफेयर
  • भांजे कृष्णा के साथ विवाद

पिता ने कर दिया था गोद लेने से इन्कार

एक से बढ़कर एक हिट फिल्में देने वाले बॉलीवुड एक्टर गोविंदा का जन्म 21 दिसंबर, 1963 को विरार (महाराष्ट्र) में हुआ. यह जानकारी बहुत कम लोगों को है कि जब वह पैदा हुए तो उनके पिता अरुण आहूजा ने उन्हें गोद तक लेने से मना कर दिया था. गोविंदा ने एक इंटरव्यू में इसके पीछे की वजह बताई थी. एक्टर की मानें तो गर्भवती मां निर्मला देवी साध्वी बन गई थीं, लेकिन अच्छी बात यह थी कि वह पिता अरुण के पास ही रहती थीं. गृहस्थ जीवन के बावजूद निर्मला देवी पति अरुण संग साध्वी की रहतीं और पूरी तरह नियमों का पालन करती थीं. गोविंदा का जन्म हुआ तो उन्हें पिता ने गोद लेने से इन्कार कर दिया था, यह बात बिल्कुल सच है. इस बात को गोविंदा ने खुद कबूल किया है- ‘पिता अरुण को ऐसा लग रहा था कि मेरे कारण मां उनसे अलग होकर साधवी बनी हैं.’ यह अलग बात है कि कुछ समय बाद जब लोगों ने कहा कि कितना खूबसूरत और अच्छा लड़का है, तब उन्होंने मुझे प्यार करना शुरू किया. इसमें कोई शक नहीं है कि जब गोविंदा पैदा हुए तो घर-परिवार की आर्थिक स्थिति कुछ खास अच्छी नहीं थी. ऐसे में उनके जन्म का खास जश्न भी नहीं हुआ था.

Govinda

मां नहीं चाहती थीं बेटा बने एक्टर

1990 के दशक में अपनी एक्टिंग और डांसिंग से देश-दुनिया में तहलका मचाने वाले गोविंदा को फिल्म की कामयाबी वाला कलाकार माना जाने लगा. कॉमेडी और इमोशन के तड़के वाली उनकी करीब-करीब हर फिल्म सुपर हिट होती. 1993 में डेविड धवन निर्देशित फिल्म ‘आंखें’ ने कमाल कर दिया. इस फिल्म में चंकी पांडेय, शिल्पा शिरोडकर, रितु शिवपुरी, कादरखान, रागेश्वरी समेत दर्जनभर नामी कलाकार थे, लेकिन कामयाबी का सेहरा बंधा गोविंदा के सिर या कहें इसका क्रेडिट ले गए गोविंदा. इस फिल्म की सफलता ने गोविंदा को बॉलीवुड में स्थापित कलाकार का दर्जा दिला दिया, लेकिन बहुत कम लोग जानते होंगे कि गोविंद की मां नहीं चाहती थीं उनका बेटा एक्टर बने. हां पिता अरुण आहूजा ने जरूर सपोर्ट किया. गोविंदा ने एक इंटरव्यू में खुद स्वीकारा है कि मां चाहती थीं कि उनका बेटा बैंक में नौकरी करें. शायद फिल्म इंडस्ट्री में मां निर्मला देवी का अनुभव कड़वा रहा था. मां के उलट पिता अरुण ने गोविंदा को एक्टिंग के लिए प्रेरित किया. यहां तक कि पिता अरुण ने गोविंदा से कहा था कि अच्छे दिखते हो, लिख भी सकते हो और एक्टिंग तो कर ही सकते हो तो तुम्हें फिल्में भी करनी चाहिए. बेवजह जॉब तलाश कर रहे हो. पिता की इन बातों ने गोविंदा को बहुत प्रोत्साहित किया. कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में गोविंदा की पत्नी सुनीता ने कहा था कि गोविंदा बेहद अच्छे पति हैं. इसके बाद उन्होंने चौंकाने वाली बात कही थी. सुनीता ने कपिल शर्मा के ही शो में इच्छा जताई थी कि अगले जन्म में गोविंदा जैसा बेटा चाहिए. उन्होंने दावा किया था कि आप यकीन नहीं करेंगे की गोविंदा अपनी मां के पैर धोकर उस पानी को पिया करते थे. यहां पर बता दें कि गोविंदा 6 भाई-बहनों में सबसे छोटे हैं, इसलिए उन्हें खूब लाड़-प्यार भी मिला.

Govinda

रोशन तनेजा से सीखी एक्टिंग

गोविंदा को पिता की बातों ने बहुत प्रोत्साहित किया. इसके बाद उन्होंने बतौर एक्टर फिल्मों में भाग्य आजमाने की कोशिश करनी शुरू कर दी. कई महीनों तक तो गोविंदा बिना मां को बताए नामी प्रोडक्शन हाउस ‘राजश्री’ के चक्कर लगाते रहे. संघर्ष ने गोविंदा को परेशान तो किया, लेकिन हौसला बरकरार रहा. मौका पाकर एक दिन उन्होंने मां निर्मला देवी से गुजारिश की कि वह उन्हें हिंदी फिल्मों में काम करने की अनुमति दे दें. गोविंदा की गुजारिश रंग लाई और मां ने फिल्मों में काम करने की अनुमति दे दी. साथ ही हिदायत दी कि शराब और सिगरेट से तुम्हें दूरी बनानी होगी. मां की हिदायत को गोविंदा ने मंत्र की तरह लिया. इसके बाद वो रोशन तनेजा के एक्टिंग इंस्टीट्यूट से जुड़े. रोशन तनेजा ने गोविंदा से कोई फीस नहीं ली. इसके साथ ही सरोज खान ने उन्हें डांस सिखाया. अच्छी बात यह रही कि उन्होंने कुछ चार्ज नहीं किया. गोविंदा को फाइट सिखाने के लिए फाइटर मास्टर राम ने कोई फीस नहीं ली. इसका कारण सिर्फ इतना था कि वह सभी गोविंद की एक्टिंग से प्रभावित थे.

‘इल्जाम’ से हुई शुरुआत

डांस, स्टाइल और कॉमेडी के साथ अपने अभिनय से लोगों का दिल जीतने वाले गोविंदा ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 1986 में प्रदर्शित फिल्म ‘इल्जाम’ से की. इस फिल्म में उन पर फिल्माया यह गीत ‘स्ट्रीट डांसर’ काफी लोकप्रिय हुआ. इस गीत को आज भी सुना, देखा और सराहा जाता है. ‘इल्जाम’ में गोविंदा-नीलम की जोड़ी काफी पसंद की गई. इस फिल्म की सफलता ने गोविंदा को स्टार के रूप में स्थापित कर दिया. इसके बाद एक्टर के पास फिल्मों की लाइन लग गई. गोविंदा-नीलम की जोड़ी ‘लव 86’, ‘खुदगर्ज’, ‘हत्या’, ‘सिंदूर’, ‘फर्ज की जंग’, ‘ताकतवर’ और ‘दो कैदी’ जैसी फिल्मों में नजर आई. ‘खुदगर्ज’ फिल्म का गीत ‘मैं से मीना से ना साकी से, ना पैमाने से.. दिल बेहलता है मेरा आपके आ जाने से. आपके आ जाने से’ बहुत मशहूर हुआ. यह गीत आज भी लोगों को पसंद आता है. गोविंदा और नीलम ने इस गीत पर बहुत खूबसूरत डांस भी किया है.

Govinda

डेविड-गोविंद की जोड़ी ने किया कमाल

निर्माता-निर्देशक डेविड धवन ने सलमान खान, संजय दत्त, वरुण धवन और अनिल कपूर समेत कई एक्टर्स के साथ काम किया है, लेकिन गोविंदा के साथ उनकी जोड़ी कमाल की रही. दर्शकों ने डेविड धवन के साथ गोविंद की जोड़ी को इस कदर पसंद किया कि दोनों की करीब-करीब सारी फिल्में हिट साबित हुईं. डेविड धवन और गोविंदा की जोड़ी ने ‘आंखें’ जैसी सुपरहिट देकर बहुत अच्छी शुरुआत दी, लेकिन वर्ष 1989 में गोविंदा ने निर्देशक डेविड धवन के साथ पहली बार ‘ताकतवर’ फिल्म में काम किया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया, लेकिन डेविड और गोविंद की जोड़ी बन गई. इसके बाद 1993 में रिलीज ‘आंखें’ गोविंदा और डेविड की सबसे कामयाब फिल्म मानी जाती है. ‘आंखें’ की कामयाबी के बाद दोनों ने ‘कुली नंबर वन’, ‘हीरो नंबर वन’, ‘साजन चले ससुराल’, ‘बड़े मियां छोटे मियां’, ‘राजा बाबू’, ‘दीवाना मस्ताना’, ‘दुल्हे राजा’, ‘हसीना मान जाएगी’, ‘जोड़ी नंबर वन’ और ‘पार्टनर’ जैसी फिल्में साथ में कीं. ‘पार्टनर’ में गोविंदा के साथ सलमान खान भी नजर आए. डेविड धवन ने गोविंदा, कादर खान, सतीश कौशिक और सतीश शाह को कई बार एक साथ दोहराया और कामयाबी भी मिली.

Govinda

कई एक्ट्रेसेस के साथ पसंद की गई गोविंदा की जोड़ी

बेशक 1990 का दशक गोविंदा के नाम रहा. एक से बढ़कर एक फिल्में दर्शकों को दीं, लेकिन 2000 के दशक में गोविंदा को वह सफलता नहीं मिली. इसकी एक वजह उनका डेविड धवन के साथ मनमुटाव भी था. वहीं, डेविड धवन के निर्देशन में गोविंदा और करिश्मा कपूर की जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया. गोविंदा और करिश्मा कपूर ने डेविड धवन के निर्देशन में वर्ष 1993 में आई फिल्म ‘मुकाबला’ में काम किया. इसके बाद ‘राजा बाबू’, ‘दुलारा’, ‘खुद्दार’, ‘कुली नंबर वन’, ‘साजन चले ससुराल’, ‘हीरो नंबर वन’, ‘हसीना मान जाएगी’, ‘शिकारी’ जैसी फिल्में आईं. ‘शिकारी’ फिल्म में गोविंदा ने नेगेटिव किरदार निभाया था. शानदार अभिनय के चलते उन्हें इस फिल्म के लिए फिल्मफेयर का अवॉर्ड भी मिला. करिश्मा कपूर के अलावा गोविंदा की जोड़ी शिल्पा शेट्टी, रवीना टंडन और किमी काटकर के साथ भी पसंद की गई.

कभी सलमान पर भारी थे गोविंदा

गोविंदा ने 100 से अधिक फिल्मों में काम किया है. इनमें ‘लव 86’, ‘जीते हैं शान से’, ‘हत्या’, ‘घर घर की कहानी’, ‘जंगबाज’, ‘जैसी करनी वैसी भरनी’, ‘घराना’, ‘हम’, ‘भाभी’, ‘गैंबलर, ‘भागमभाम’, ‘हॉलीडे’ और ‘बड़े मियां और छोटे मियां’ का नाम शामिल है. शाहरुख खान को छोड़ दें तो गोविंदा ने हर कामयाब एक्टर के साथ काम किया है. इनमें अनिल कपूर, संजय दत्त, सलमान खान और यहां तक कि अमिताभ बच्चन भी शामिल हैं. एक दौर था जब सलमान खान और शाहरुख खान से ज्यादा लोकप्रिय गोविंदा थे. 7 साल पहले सलमान के तकरीबन 15.1 मिलियन फॉलोवर थे, वहीं गोविंदा फेसबुक पर 35 मिलियन फॉलोवर्स के साथ सलमान खान शाहरुख़ को पीछे छोड़ चुके थे. 7 साल पहले गोविंदा के 35 मिलियन फॉलोवर्स थे, जबकि शाहरुख़ के उनसे 9 मिलियन कम 26 मिलियन थे.

Govinda

पाकिस्तान से क्या है गोविंदा का रिश्ता?

जाने-अनजाने गोविंदा का पाकिस्तान से भी गहरा नाता है. दरअसल, उनके पिता अरुण आहूजा का जन्म गुजरानवाला (अंग्रेजी शासन के दौरान) पाकिस्तान में हुआ था. आजादी के आंदोलनों के दौरान ही अरुण वहां से मुंबई (तब बॉम्बे) आ गए. इसके बाद 1940 में महबूब खान की फिल्म ‘औरत’ से बॉलीवुड में एक्टिंग की शुरुआत की. यह फिल्म पसंद की गई और सराहना भी मिली. कुल मिलाकर यहां अरुण आहूजा की एक्टिंग की गाड़ी चल निकली. फिल्मों में एक्टिंग से पैसे मिले तो उन्होंने कार्टर रोड पर एक खूबसूरत बंगला भी बना लिया. गोविंदा ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उनके पिता ने एक फिल्म प्रोड्यूस की, जो भारी घाटे में चली गई. आर्थिक तंगी ने हालात बदतर कर दिए. आखिरकार पिता को बंगला बेचकर विरार में शिफ्ट होना पड़ा. खराब आर्थिक स्थिति का सामना गोविंदा को भी करना पड़ा. उन्होंने एक साधारण परिवार के लड़के की तरह जिंदगी जी. फिल्में पाने के लिए प्रोड्यूसर्स के चक्कर काटने पड़े. गोविंद के बारे में कहा जाता है कि वह मेहनती हैं और शायद उनकी मेहनती की वजह से उन्हें वह कामयाबी मिली जो बॉलीवुड में चंद कलाकारों को ही नसीब हुई. उनमें एक गोविंदा भी हैं.

Govinda

फैन को मारा थप्पड़, खुद भी पिटे

गोविंदा का विवादों से भी गहरा नाता रहा है. भांजे कृष्णा के साथ उनकी लड़ाई जग जाहिर है, जबकि उन्होंने एक बार फिल्म के सेट पर अपने फैन को थप्पड़ तक मार दिया, जिसका केस अब भी अदालत में चल रहा है. दरअसल, वर्ष 2008 में ‘हनी है तो मनी है’ के सेट पर शूटिंग के दौरान गोविंदा ने अपने ही एक फैन को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोविंदा फिल्मीस्तान स्टूडियो में अपनी फिल्म ‘हनी है तो मनी है’ की शूटिंग कर रहे थे. सेट पर संतोष राय नाम का उनका एक फैन भी मौजूद था. इस बीच अचानक गोविंदा ने संतोष को सेट पर सबके सामने जोरदार थप्पड़ जड़ दिया. गोविंदा ने सफाई में कहा था कि संतोष एक महिला के साथ दुर्व्यवहार कर रहा था, वहीं फैन का दावा था कि वह तो बस शूटिंग देखने गया था, जहां उसे थप्पड़ मारा गया. इस विवाद के चलते गोविंदा की काफी किरकिरी हुई. यहां तक कि संतोष ने कोर्ट में केस भी डाल दिया, जो अब भी चल रहा है.

Govinda

डेविड धवन से अनबन

एक दौर था जब गोविंदा और डेविड धवन की जोड़ी को हिट फिल्म की गारंटी माना जाता था. कहा जाता है कि एक मामूली झगड़े की वजह से दोनों का रिश्ता टूट गया था. एक इंटरव्यू में गोविंदा की पत्नी सुनीता अहूजा झगड़े की वजह का खुलासा भी किया है. सुनीता के मुताबिक, झगड़े की वजह डेविड धवन का गोविंदा को सेकेंडरी रोल करने के लिए कहना था. यह अलग बात है कि लंबे वक्त के बाद दोनों ने बातचीत के जरिए अपने रिश्ते को ठीक कर लिया, लेकिन फिल्मों में वह गर्माहट नहीं दिखी जो 1990 के दशक में गोविंदा और डेविड धवन की जोड़ी में हुआ करती थी. कुल मिलाकर डेविड धवन और गोविंदा रिश्ते ठीक करने के बावजूद ऐसी फिल्म नहीं दे सके, जो दर्शकों के दिलों में उतरती.

राजनीति से रिश्ता : कभी जोड़ा कभी तोड़ा

गोविंदा की लोकप्रियता को कांग्रेस ने भुनाया. गोविंदा साल 2004 से 2009 तक भारतीय संसद के सदस्य रहे. 2004 के लोकसभा चुनाव में गोविंदा मुंबई उत्तर निर्वाचन क्षेत्र के लिए संसद के सातवें सदस्य बने थे. गोविंदा कांग्रेस पार्टी के सदस्य रह चुके हैं. उन्होने एकनाथ शिंदे की राजनीतिक पार्टी शिवसेना ज्वाइन की है. लोकसभा चुनाव 2004 में गोविंदा ने राम नाइक को हरा दिया था, जबकि अनुभव के हिसाब से गोविंदा प्रतिद्वंद्वी के सामने जीरो थे. इसके बावजूद गोविंदा ने रामनाइक को 4,8271 वोटों से मात दी. राम नाइक ने अपनी किताब- ‘चरैवेती चरैवेती’ में दावा किया कि गोविंदा ने दाऊद की मदद से चुनाव जीता था.

Govinda

अमरीश पुरी ने मार दिया था थप्पड़ !

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘फर्ज की जंग’ फिल्म की शूटिंग के दौरान बड़ा विवाद हो गया. इसके बाद गोविंदा ने एक्टर अमरीश पुरी के साथ कभी काम नहीं किया. बताया जाता है कि 9 बजे सुबह शूटिंग होनी थी, लेकिन गोविंदा शाम 6 बजे पहुंचे. इससे अमरीश पुरी खफा हो गए. दोनों के बीच बहस हुई. बात इतनी बढ़ गई कि अमरीश पुरी ने गोविंदा को फिल्म के सेट पर थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद गोविंदा ने फिर कभी महान अमरीश पुरी के साथ काम नहीं किया.

Govinda

स्कैम में फंसे गोविंदा !

एक्टर गोविंदा का नाम 1000 करोड़ रुपये के पैन इंडिया ऑनलाइन पॉन्जी स्कैम से भी जुड़ा है. इसमें दिल्ली, बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और झारखंड समेत कई राज्यों के लोगों ने निवेश किया था. वहीं, उनके मैनेजर ने आरोपों से साफ-साफ इन्कार कर दिया था.

रानी मुखर्जी संग अफेयर

गोविंदा का नाम कई एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ा. कहा जाता है कि रानी मुखर्जी के साथ अपने रिलेशन को लेकर गोविंदा काफी संजीदा थे. इसके अलावा उन्होंने ‘खुदगर्ज’ फिल्म में साथ काम करने वाली एक्ट्रेस नीलम के साथ अपने रिश्ते को कंफर्म भी किया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ‘हद कर दी आपने’ के सेट पर गोविंद और रानी मुखर्जी के अफेयर की शुरुआत हुई थी. यह अलग बात है कि गोविंदा की शादी सुनीता के साथ हो चुकी थी. जब सुनीता ने दबाव डाला तो गोविंदा ने रानी मुखर्जी से दूरी बना ली.

Govinda

भांजे कृष्णा के साथ विवाद

गोविंदा का अपने भांजे कृष्णा अभिषेक के साथ विवाद भी काफा चर्चा में रहा. कहा जाता है कि एक कॉमेडी शो में कृष्णा का मजाक सुनीता अहूजा को पसंद नहीं आया. इसके बाद परिवार के बीच दूरी बढ़ गई. हालांकि, कृष्णा की बहन और अपनी भांजी की शादी के बाद दोनों परिवारों के रिश्तें बेहतर होते नजर आए.

यह भी पढ़ें: मौत के वक्त बाबा साहेब के पास थी कितनी किताबें? जानिये संविधान निर्माता के बारे में 15 रोचक बातें

Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube Instagram

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00