Lok Sabha Election Result 2024 Live : यूपी में BJP को बड़ा झटका लगा है. NDA 528 सीटों के लिए उपलब्ध रुझानों में 280 सीटों पर आगे चल रहा है, जबकि कांग्रेस भी बढ़त के मामले में 100 का आंकड़ा पार कर गई है.
4 June, 2024
Lok Sabha Election Result 2024 Live : भारतीय निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाला NDA 528 सीटों के लिए उपलब्ध रुझानों में 280 सीटों पर आगे चल रहा है, जबकि कांग्रेस भी बढ़त के मामले में 100 का आंकड़ा पार कर गई है. इस बीच रायबरेली और वायनॉड सीट से राहुल गांधी और वाराणसी लोकसभा सीट से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने प्रतिद्वंद्वियों से काफी आगे चल रहे हैं.
यहां पर बता दें कि 543 सीटों पर मतों की गणना के साथ ही मंगलवार सुबह 10 बजकर 30 मिनट से ही भारतीय जनता पार्टी 234 सीटों पर आगे चल रही थी और उसने गुजरात की सूरत सीट पर निर्विरोध जीत हासिल की. उधर, कांग्रेस के नेतृत्व वाला इंडिया ब्लॉक 200 सीटों पर आगे चल रहा था, जो एग्जिट पोल में की गई भविष्यवाणी से कहीं बेहतर प्रदर्शन था.
यूपी में BJP को बड़ा नुकसान
उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को बड़ा नुकसान होता दिख रहा है, जहां समाजवादी पार्टी 33 सीटों पर आगे चल रही है. यहां पर सपा ने कांग्रेस समेत अन्य दलों के साथ मिलकर 80 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ा है. वहीं, लोकसभा चुनावों में आंध्र प्रदेश में चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व वाली टीडीपी आगे चल रही है, जबकि ओडिशा में बीजेडी हार की ओर बढ़ती दिख रही है.
यूपी में कड़ी टक्कर
उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों पर भी मतगणना जारी है. भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (National Democratic Alliance) और कांग्रेस की अगुवाई में I.N.D.I.A. गठबंधन के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है.
गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने करीब 2 महीने पहले 16 मार्च को 7 फेज में लोकसभा की 543 सीटों पर वोटिंग की तारीखें घोषित की थीं. चुनाव प्रक्रिया की कड़ी में 19 अप्रैल से वोटिंग शुरू हुई, जो 1 जून को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत वाराणसी समेत 57 सीटों पर खत्म हुई. इससे पहले 1952 के बाद 44 दिन का यह चुनाव सबसे लंबा रहा. बता दें कि 1952 में यह 4 महीने चला था. इससे पहले अमूमन यह 30 से 40 दिनों में खत्म हो जाता था. इस बार तुलनात्मक रुप से कम मतदान हुआ है.
यहां भी पढ़ें : Lok Sabha Election Result Live: बिहार में NDA 26 सीटों पर आगे, निर्दलीय प्रत्याशी कर रहे कमाल