Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Voting : समाजवादी पार्टी के गढ़ के रूप में पहचान रखने वाले उत्तर प्रदेश के मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र से सपा उम्मीदवार डिंपल यादव चुनाव मैदान में हैं, यहां पर भी मंगलवार सुबह से वोटिंग जारी है.
07 May, 2024
Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Voting : लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तीसरे चरण का मतदान जारी है. 11 राज्यों की 93 लोकसभा सीटों पर मंगलवार सुबह 7 बजे शुरू हुआ मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा. तीसरे चरण में कई वीवीआईपी सीटें भी हैं, जिन पर लोगों के साथ-साथ राजनीतिक विशेषज्ञों की भी नजर रहेगी. समाजवादी पार्टी के गढ़ के रूप में पहचान रखने वाले उत्तर प्रदेश के मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र से सपा उम्मीदवार डिंपल यादव चुनाव मैदान में हैं, यहां पर भी मंगलवार सुबह से वोटिंग जारी है.
मैनपुरी में 5 विधानसभा क्षेत्र
मैनपुरी संसदीय क्षेत्र में पांच विधानसभा क्षेत्र (किशनी, मैनपुरी, भोगांव, करहल और जसवंत नगर) आते हैं. साल 2022 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने यहां से 3 सीटें जीती थीं, जबकि भाजपा ने मैनपुरी और भोगांव सीटें जीतीं. अखिलेश यादव करहल सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं, जबकि उनके चाचा शिवपाल सिंह यादव जसवंत नगर से विधायक हैं. कुल मिलाकर इस सीट को यादव बेल्ट भी कहा जाता है.
मैनपुरी का जातीय समीकरण
एक अनुमान के मुताबिक, मैनपुरी में यादव मतदाताओं की संख्या करीब 3.5 लाख है. इसके अलावा 1.5 लाख से ज्यादा राजपूत, 1.2 लाख ब्राह्मण, 60,000 शाक्य, 1.4 लाख जाटव और एक लाख से 012 ्दा ि लोध मतदाता हैं. मुस्लिम और कुर्मी मतदाता भी करीब एक-एक लाख हैं.
1996 से है सपा का कब्जा
1996 में जब मुलायम सिंह यादव ने इस सीट से जीत हासिल की थी तब से ही यह सीट सपा के पास है. इसके बाद 1998 और 1999 में बलराम सिंह यादव ने जीत हासिल की. मुलायम सिंह यादव ने 2004, 2009 और 2014 में फिर जीत हासिल की. इसके बाद अंतिम बार सपा संस्थापक ने 2019 में फिर से इस सीट पर कब्जा जमाया, लेकिन वर्ष 2022 में उनकी मौत हो गई.
2019 लोकसभा का रिजल्ट
साल 1996 के चुनाव में सपा को 42.77 प्रतिशत वोट मिले थे, जबकि 2022 के उपचुनाव में पार्टी को 64.06 प्रतिशत वोट हासिल हुए थे. वर्ष 2019 में जब मुलायम सिंह ने 94,000 वोटों के अंतर से जीत हासिल की, तब सपा के वोट प्रतिशत में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई थी और उसे 53.66 प्रतिशत वोट मिले थे.
यह भी पढ़ें : Lok Sabha Elections 2024: तीसरे चरण के लिए 11 राज्यों की 93 सीटों पर वोटिंग शुरू, कई दिग्गजों की साख दांव पर