Haryana Elections 2024: शनिवार सुबह 7 बजे से हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 (Haryana Assembly Election 2024) की सभी सीटों के लिए मतदान शुरू हो चुका है.
05 October, 2024
Haryana Elections 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 (Haryana Assembly Election 2024) की सभी सीटों के लिए शनिवार सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो चुकी है, जो शाम 6 बजे तक जारी रहेंगे. भारतीय निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने मतदान में कोई दिक्कत न आए इसके लिए पूरी तैयारी की हुई है. हरियाणा विधानसभा चुनाव में 90 सीटें हैं जिसमें कुल 1031 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं. इन उम्मीदवारों में केवल 101 महिलाएं शामिल हैं. देखिए वोटिंग की अनदेखी तस्वीरें.
मैदान में कितने उम्मीदवार ?
हरियाणा विधानसभा चुनाव में 90 सीटों पर कुल 1031 उम्मीदवार मैदान में उतारे गए हैं. इनमें मात्र 101 महिलाएं हैं.
शामिल हो रही महिलाएं
हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों पर शनिवार सुबह 7 बजे से वोट डाले जा रहे हैं, जिसमें महिलाएं बड़ी संख्या में शामिल हो रही हैं.
सबसे बड़ी विधानसभा सीट
भारतीय निर्वाचन आयोग का कहना है कि दिल्ली से सटे गुरुग्राम की बादशाहपुर विधानसभा सीट हरियाणा की सबसे बड़ी विधानसभा सीट है.
सबसे छोटी विधानसभा सीट
वहीं राज्य की सबसे छोटी सीट दक्षिण हरियाणा की नारनौल विधानसभा सीट है जिस पर महज 1.6 लाख मतदाता हैं.
कब आएंगे चुनाव परिणाम?
जानकारों की मानें तो इस बार दोनों सीटों का चुनावी मुकाबला और राजनीतिक महत्त्व खासा मजेदार रहने वाला है. बता दें कि चुनाव परिणाम 08 अक्टूबर को आएंगे.
यह भी पढ़ें: Haryana Elections 2024 Voting Live: हरियाणा में 9 बजे तक हुआ करीब 10% मतदान