Election 2024 LIVE: चुनाव आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध नवीनतम रुझानों के अनुसार, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और BJP उम्मीदवार शिवराज सिंह चौहान राज्य की विदिशा लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रतिद्वंद्वी प्रताप भानु शर्मा से 1,50,870 वोटों से आगे चल रहे हैं.
04 June, 2024
MP Lok Sabha Election 2024 LIVE: विदिशा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मैदान में हैं. पांच बार के सांसद, छह बार के विधायक और चार बार प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विदिशा से चुनाव लड़ने की वजह से पूरे देश की निगाहें इस सीट पर हैं. शिवराज के सामने कांग्रेस के भानु प्रताप शर्मा चुनाव लड़ रहे है. विदिशा लोकसभा सीट पर हिंदू महासभा, जनसंघ से लेकर BJP तक का कब्जा रहा है.
शिवराज सिंह ने लगातार की जनसभाएं
इस सीट पर टिकट मिलने के बाद से ही शिवराज ने लगातार सभाएं की. इस सीट पर उनकी जीत की मार्जिन क्या होगी, इसके कयास काफी पहले से लग रहे हैं. यह देखना है कि क्या प्रताप भानु कोई चुनौती पेश कर उलटफेर कर सकेंगे? 2019 में भाजपा के रमाकांत भार्गव को 8 लाख 53 हजार वोट मिले थे. उन्होंने पांच लाख से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की थी. राज्य की 29 लोकसभा सीटों के लिए मंगलवार सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती जारी है.
4 चरणों हुआ मतदान
मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण यानी 19 अप्रैल को सीधी, विदिशा, जबलपुर, विदिशा, छिंदवाड़ा और विदिशा में चुनाव हुए. दूसरे चरण यानी 26 अप्रैल को टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद और बैतूल में चुनाव हुए. तीसरे चरण यानी 7 मई को मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, राजगढ़, सागर, विदिशा और भोपाल में चुनाव हुए. चौथे चरण यानी 13 मई को देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, खरगोन, खंडवा और इंदौर में चुनाव हुए थे.
यह भी पढ़ें : MP Lok Sabha Election Result 2024: 29 लोकसभा सीट पर कड़ा मुकाबला, NDA और I.N.D.I.A. गठबंधन के बीच कांटे की टक्कर