UPSC CSE Result 2023 : आदित्य श्रीवास्तव के पिता अजय श्रीवास्तव ने कहा कि हमने अपने बेटे के लिए बचपन में एक सपना देखा था, वह सपना आज उसने पूरा कर दिया है.
17 April, 2024
UPSC CSE Result 2023 : संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) सीएसई 2023 के फाइनल रिजल्ट में लखनऊ के रहने वाले आदित्य श्रीवास्तव (Aditya Srivastava) ने टॉप किया है. आदित्य पहले से ही हैदराबाद में आईपीएस की ट्रेनिंग ले रहे हैं. लेकिन वह आईपीएस की पोस्ट से ज्यादा संतुष्ट नहीं थे. इसलिए उन्होंने अपनी पढ़ाई को जारी रखा और इसका नतीजा यह हुआ कि आदित्य ने एआईआर वन के साथ पहला स्थान प्राप्त किया. टॉप करने के बाद आदित्य श्रीवास्तव मीडिया की सुर्खियों में बन गए हैं इसके साथ ही उनके माता-पिता भी उन पर गर्व कर रहे हैं.
हमारा सपना पूरा किया : आदित्य के पिता
आदित्य श्रीवास्तव के पिता अजय श्रीवास्तव ने कहा कि हमने अपने बेटे के लिए बचपन में एक सपना देखा था, वह सपना आज उसने पूरा कर दिया है. उन्होंने कहा कि देश की सबसे बड़ी परीक्षा को उसने पहली बार साल 2021 में दी थी और आदित्य की कड़ी मेहनत और ऊपर वाले के आशीर्वाद से टॉप कर दिया. वहीं आदित्य की माता आभा श्रीवास्तव ने कहा कि मैंने सुबह से ही व्रत रखा हुआ था और मां से प्रार्थना से कर रही थी, जिसके लिए मां ने हमारे परिवार को आशीर्वाद दिया है. उन्होंने कहा कि हमारे लिए यह इतनी बड़ी खुशी है, लेकिन वह हमारे पास मौजूद नहीं है. अगर वह (आदित्य श्रीवास्तव) यहां पर रहता तो और ज्यादा खुशी होती.
आईपीएस होने के बाद भी जारी रखी पढ़ाई
टॉप करने के बाद आदित्य श्रीवास्तव ने कहा कि आईएएस लंबे समय से एक सपना रहा है. इसलिए मैं हमेशा यही चाहता था और यही वजह है कि मैंने आईपीएस में आने के बाद भी इसे जारी रखा. सुबह तक मैं प्रार्थना कर रहा था कि भगवान मुझे टॉप 70 में डाल दें और इसमें मुझे थोड़ा समय लगा और मुझे पहली रैंक मिली.
ये भी पढ़ें- Delhi University VC: आखिर क्यों भगवाकरण को बढ़ावा देगा DU, वाइस चांसलर योगेश सिंह ने बताई इसकी वजह