Polytechnic Diploma Admission 2025 : यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा के लिए फॉर्म ऑनलाइन कर दिए गए हैं. इच्छुक विद्यार्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
Polytechnic Diploma Admission 2025 : यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा (UP JEECUP 2025) का एंट्रेस देने वाले इच्छुक विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है. उत्तर प्रदेश की ओर से JEECUP 2025 की आवेदन की करने की तारीख 15 जनवरी, 2025 से शुरू हो गई है. इस फॉर्म के लिए अप्लाई करने वाले विद्यार्थी ऑफिशियल वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इसके माध्यम से रजिस्ट्रेशन कराने के बाद एडमिट कार्ड भी यहीं पर चेक कर सकते हैं और आवदेन करने की अंतिम तारीख 30 अप्रैल, 2025 तय की गई है.
स्टूडेंट्स ऐसे करें आवदेन
1) उत्तर प्रदेश पॉलिटेक्निक एप्लीकेशन फॉर्म 2025 में अप्लाई करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर लॉगइन कर सकते हैं.
2) ऑफिशियल वेबसाइट Online Application Form Submission for JEECUP – 2025 क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन शुरू करें.
3) इसके बाद फ्रेस रजिस्ट्रेशन पर जाकर क्लिक करना है और अपनी पर्सनल डिटेल्ट फिल कर देनी है.
4) इसी प्रक्रिया में साइन इन के माध्यम से अपनी एकेडमिक जानकारी भरनी है.
5) फॉर्म पूरा भरने के बाद उसका प्रिंट आउट निकाल लें.
इतना होगा शुल्क
यूपी पॉलिटेक्निक आवेदन करने वाले विद्यार्थियों के लिए विभिन्न कैटेगरी में अलग-अलग फीस का प्रावधान किया गया है. जनरल, ओबीसी एवं EWS वर्ग के स्टूडेंट्स के लिए 300 रुपये शुल्क रखा गया है. वहीं, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए 200 रुपये फीस रखी गई है. शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड, कैश कार्ड, नेट बैंकिंग, बार कोड स्कैन करके दूसरे प्लेटफॉर्म (फोन पे, पेटीएणम और भीम एप) से जमा कर सकते हैं. इसके अलावा एग्जाम से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें.
इन कोर्ट में करें अप्लाई
इंजीनियरिंग में डिप्लोमा, कृषि इंजीनियरिंग में डिप्लोमा, फैशन डिजाइनिंग और गारमेंट्स टेक्नोलॉजी, गृह विज्ञान, टेक्सटाइल डिजाइन, टेक्सटाइल डिजाइन (पेंटिंग), आधुनिक अधिकारी प्रबंधन और सचिवीय सेवा, पुस्तकालय और सूचना विज्ञान, फार्मेसी में डिप्लोमा, जैव प्रौद्योगिकी में पीजी डिप्लोमा, कंप्यूटर एप्लीकेशन में पीजी डिप्लोमा, मार्केटिंग और बिक्री प्रबंधन में पीजी डिप्लोमा, ग्राहक एक वर्षीय सेवा प्रबंधन में पीजी डिप्लोमा, पर्यटन और यात्रा प्रबंधन, सौंदर्य और स्वास्थ्य देखभाल, विज्ञापन और जनसंपर्क, वस्त्र डिजाइन, फैशन प्रौद्योगिकी में पीजी डिप्लोमा, मास कम्युनिकेशन, कंप्यूटर हार्डवेयर और नेटवर्किंग, वेब डिजाइनिंग, कम्प्यूटरीकृत लेखा और कराधान के साथ लेखा, खुदरा प्रबंधन में पीजी डिप्लोमा, होटल प्रबंधन और खानपान में डिप्लोमा, विमान और रखरखाव इंजीनियरिंग में डिप्लोमा समेत विभिन्न कोर्स में अप्लाई करें.
यह भी पढ़ें: SSC GD Constable का Admit Card हुआ जारी, 4 फरवरी से शुरू होगी परीक्षा; ऐसे करें डाउनलोड