UP Board Result 2025: यूपी बोर्ड की परीक्षा सफलतापूर्वक खत्म हो चुकी है और अब स्टूडेंट्स परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब इसको लेकर कुछ नई जानकारी सामने आई है.
UP Board Result 2025: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् (UPMSP) की तरफ से आयोजित यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 24 फरवरी, 2025 से लेकर 12 मार्च, 2025 के बीच सफलतापूर्वक संपन्न हो चुकी है. इस वर्ष परीक्षा में कुल मिलाकर करीब 55 लाख छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया और यही वजह है कि यह देश के सबस बड़े बोर्ड में से एक है. अब सारे विद्यार्थी अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं, कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया है कि रिजल्ट 20 अप्रैल, 2025 को घोषित किया जा सकता है. हालांकि, अभी तक ‘UPMSP प्रयागराज’ की तरफ से ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है.
कॉपी चेक करने के लिए लगाए गए टीचर
वहीं, यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा में हिस्सा लेने वाले स्टूडेंट्स एग्जाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in या upresults.nic.in जाकर क्रमबद्ध तरीके से नतीजे देख सकते हैं. इसी बीच पिछले पांच सालों के रिजल्ट की तारीखों को देखा जाए तो वह इस प्रकार थी कि साल 2024 में 20 अप्रैल, 2023 में 25 अप्रैल, 2022 में 18 जून, 2021 में 31 जुलाई और 2020 में 27 जून को परिणाम घोषित किए गए थे. इस कार्य को पूरा करने के लिए करीब 134723 शिक्षकों को पेपर चेक करने के लिए नियुक्त किया गया है.
ऐसे चेक कर सकते हैं परीक्षा का परिणाम
- स्टूडेंट को अपना रिजल्ट देखने को लिए यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं.
- होम पर पर जाकर हाई स्कूल और इंटरमीडिएट पर क्लिक करें.
- इस पर आपको अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ सबमिट करें.
- इसके बाद स्क्रीन पर आपका रिजल्ट ने दिख जाएगा, जहां से आप अपने मार्क्स की जांच कर सकते हैं.
- नतीजे देखने के बाद आप रिजल्ट की कॉपी का प्रिंट निकाल सकते हैं और भविष्य के उपयोग के लिए यूज कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, पांच अप्रैल से शुरू हो रहे आवेदन, कई विभागों में होनी है भर्ती