UGC NET December 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन के नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (UGC NET) NET को लेकर आधिकारिक नोटिस जारी कर दिया है.
UGC NET December 2024: UGC NET परीक्षा की तैयारी कर रहे बच्चों के लिए खुशखबरी है. दरअसल, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन के नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (UGC NET) यानी NET को लेकर आधिकारिक नोटिस जारी कर दिया है. जारी हुए नोटिस के अनुसार एग्जाम के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इसमें बताया गया है कि ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 10 दिसंबर है. वहीं परीक्षा की तारीखों का एलान NTA ने कर दिया है. यानी 1 जनवरी से 19 जनवरी, 2025 के बीच UGC NET परीक्षा आयोजित होगी.
कहां भर सकते हैं एप्लीकेशन फॉर्म?
बता दें कि UGC NET के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जिसके लिए आप आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.
कैंडिडेट्स को 12 से13 दिसंबर के बीच ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार करने का मौका मिलेंगा, उसके बाद ही एग्जाम सेंटर की लिस्ट जारी की जाएगी.
UGC NET भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में ‘असिस्टेंट प्रोफेसर’ और ‘जूनियर रिसर्च फेलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर’ के लिए ये परीक्षाएं करवाई जा रही हैं.
रद्द की गई परीक्षा
आपको बता दें कि जून में होने वाली UGC NET की परीक्षा को एक दिन बाद ही रद्द कर दिया गया था. इस मामले में गृह मंत्रालय की ओर से कहा गया था कि परीक्षा की अखंडता से समझौता होने की आशंका के चलते इसे रद्द किया जा रहा है. इसके बाद जून में आयोजित होने वाली परीक्षा को एजेंसी ने 21 से 4 सितंबर के बीच कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में कराया था.
यह भी पढ़ें: NTA पर Supreme Court हुआ सख्त! NEET-UG सुधारों पर रिपोर्ट दाखिल करने के लिए 2 सप्ताह का समय बढ़ाया