UG NEET Exam: बीते मंगलवार को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा NEET UG 2024 के रिजल्ट घोषित हो चुके हैं जिसमें तमिलनाडु में विल्लुपुरम के छात्र रजनीश ने अखिल भारतीय नीट परीक्षा में 720 में से 720 नंबर लाकर रिकॉर्ड बनाया है.
06 June, 2024
NEET Exam Result 2024: बीते मंगलवार को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा NEET UG 2024 के रिजल्ट घोषित हो चुके हैं जिसमें विल्लुपुरम के छात्र रजनीश ने अखिल भारतीय नीट परीक्षा में 720 में से 720 नंबर लाकर रिकॉर्ड बनाया है. इस साल जूनियर मेडिकल कोर्स के लिए नीट एंट्रेंस एग्जाम पांच मई को हुआ था. परीक्षा के नतीजे चार जून को घोषित किए गए. रजनीश के पिता रेलवे कर्मचारी हैं, जबकि उसकी मां विल्लुपुरम के एक सरकारी कॉलेज में गणित विभाग की प्रमुख हैं.
रजनीश ने नीट एग्जाम कैसे पास किया
रजनीश तीन बच्चों में सबसे बड़े हैं. उन्होंने नमक्कल ग्रीन पार्क स्कूल में पढ़ाई पूरी की. परीक्षा की तैयारी के बारे में पूछे जाने पर रजनीश ने कहा कि उन्होंने 11वीं कक्षा से ही नीट की तैयारी शुरू कर दी थी. इससे उन्हें 11वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में भी अच्छा प्रदर्शन करने में मदद मिली. रजनीश ने कहा रोजाना पढ़ाई और ज्यादा से ज्यादा रिटन टेस्ट देकर कोई भी नीट में सफलता पा सकता है. रजनीश के पिता का कहना है कि उनका बेटा परिवार में मेडिकल सेक्टर में जाने वाला पहला इंसान है.
नीट परीक्षा में छात्रों ने बनाया रिकॉर्ड
बीते मंगलवार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा NEET UG 2024 के रिजल्ट जारी हो चुके हैं. NEET का रिजल्ट नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET-UG) में शामिल होने वाले MBBS उम्मीदवार exam.nta.ac.in पर जाकर देख सकते हैं. इस साल 13.16 लाख बच्चों ने NEET के एग्जाम दिए थे. इस बार सभी छात्रों द्वारा NEET UG एग्जाम 2024 में 720 अंक और 99.9971285 प्रतिशत प्राप्त किए हैं. तमिलनाडु के 8 स्टूडेंट्स ने इस एग्जाम में 99.99 प्रतिशत नंबर लाकर रिकॉर्ड बनाया.