SSC GD Constable Admit Card Release : एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी हो गया है. अभ्यर्थी अपना सेंटर देख लें कहां पर एग्जाम आयोजित किया गया है.
SSC GD Constable Admit Card Release : स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी हो गया है. जीडी कांस्टेबल की परीक्षा 4 फरवरी, 2025 को आयोजित होने वाली है और उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in. पर जाकर लॉगइन करके डाउनलोड कर सकते हैं. यह एडमिट कार्ड CAPF, NIA, SSF और असम राइफल्स की भर्ती के लिए जारी हुआ है.
इतनी तारीख को होगी आखिरी परीक्षा
SSC जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 4, 5, 6, 7, 10, 11, 12, 13, 17, 18, 19, 20, 21 और 25 फरवरी, 2025 को आयोजित होने वाली है. परीक्षा केंद्र अभी जारी नहीं किया गया है यह एग्जाम से 10 और एडमिट कार्ड जारी होने से 4 दिन पहले जानकारी साझा की जाएगी. उदाहरण के रूप में किसी भी अभ्यर्थी की परीक्षा 10 फरवरी को आयोजित होने वाली है तो उसको एग्जाम सेंटर 1 फरवरी को पता चल जाएगा. बता दें कि एसएससी जीडी कांस्टेबल में करीब 39,481 पदों पर भर्ती निकाली गई थी.
कैसी होगी चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थी को सबसे पहले एक लिखित परीक्षा देनी होगी जिसे कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित किया जाएगा. इस परीक्षा में सफलता पाने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और शारीरिक मापतौल परीक्षा (PST) के लिए बुलाया जाएगा. इन दोनों टेस्ट को पास करने के बाद जितने उम्मीदवार बचेंगे उनको मेडिकल और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. वहीं, फाइनल मेरिट लिखित परीक्षा के आधार पर तैयार की जाएगी. साथ ही PET और PST सिर्फ क्वालिफाइंग रहेगा.
यह भी पढ़ें- अन्नदाताओं पर भी मेहरबान हुईं वित्तमंत्री, किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए ले सकेंगे 5 लाख तक का लोन