RRB Recruitment 2025: रेलवे ने मिनिस्टीरियल और आइसोलेटेड के विभिन्न पदों की अंतिम तारीख को आगे बढ़ा दिया है. इच्छुक उम्मीदवार फॉर्म भरने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें.
RRB Recruitment 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने मिनिस्टीरियल और आइसोलेटेड के विभिन्न पदों के लिए आवेदन करने की ऑनलाइन तारीख को बढ़ा दिया है. इच्छुक उम्मीदवार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाकर 16 फरवरी, 2025 तक इन पदों के लिए आवदेन कर सकते हैं. साथ ही पात्र 19 से 28 फरवरी 2025 तक करेक्शन भी कर सकते हैं. बता दें कि इससे पहले फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 6 फरवरी, 2025 थी जिसको बढ़ाकर अब 16 फरवरी कर दिया गया है.
1036 पदों पर निकली थी भर्ती
RRB ने मिनिस्टीरियल और आइसोलेटेड में स्नातकोत्तर शिक्षक (PGT शिक्षक), प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT शिक्षक), वैज्ञानिक पर्यवेक्षक (एर्गोनॉमिक्स और ट्रेनिंग), चीफ लॉ असिस्टेंट, कुक, फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर (पुरुष और महिला), असिस्टेंट मिस्ट्रेस (जूनियर स्कूल), म्यूजिक मिस्ट्रेस, डांस मिस्ट्रेस, प्रयोगशाला सहायक (स्कूल), हेड कुक और फिंगरप्रिंट परीक्षक, जूनियर स्टेनोग्राफर, जूनियर ट्रांसलेटर, स्टाफ और वेलफेयर इंस्पेक्टर और चीफ लॉ असिस्टेंट है पदों पर भर्ती निकाली थी.
कौन कर सकता है अप्लाई?
रेलवे में इन पदों पर अप्लाई करने की कम से कम उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम उम्र विभिन्न पदों अलग-अलग उम्र का प्रावधान रखा गया है. इसमें पीटीआई में सबसे अधिक उम्र 48 वर्ष रखी है. साथ ही इन पदों के लिए पदानुसार क्वालिफिकेशन मांगी है और उम्मीदवार विस्तार से जानने के लिए रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें.
यह भी पढ़ें-जल्द भरें Polytechnic के फॉर्म, कई कोर्स के लिए मांगे गए आवेदन; यह है आखिरी तारीख
ऐसे करें अप्लाई
- उम्मीदवार सबसे पहले RRB की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें.
- होमपेज पर ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करें.
- लॉगिन करने के बाद रजिस्ट्रेशन करें.
- रजिस्ट्रेशन के दौरान अपनी पर्सनल जानकारी, शैक्षिक योग्यता और पद-संबंधी विवरण भरें.
- पदों के हिसाब से आवश्यक दस्तावेजों की प्रतियां अपलोड करें.
- अंत में भुगतान शुल्क भर दें और इसके बाद फॉर्म कॉपी निकाल लें.
यह भी पढ़ें- CISF में निकली Constable और Driver पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें अप्लाई; जानें कैसे भरे फॉर्म?