अब रोडवेज बसों में महिलाएं टिकट काटती नजर आएंगी. उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) संविदा पर पांच हजार महिला परिचालकों की भर्ती कर रहा है.
LUCKNOW: अब रोडवेज बसों में महिलाएं टिकट काटती नजर आएंगी. उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) संविदा पर पांच हजार महिला परिचालकों की भर्ती कर रहा है. UPSRTC का मकसद समाज में महिलाओं को स्वावलंबी और सशक्त बनाना है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मिशन नारी शक्ति के तहत परिवहन निगम महिलाओं को रोजगार दे रहा है.
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम में पांच हजार महिला संविदा परिचालकों की भर्ती प्रक्रिया जारी है. 20 फरवरी और 4 मार्च को रोजगार मेले लगने हैं. इसके लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं. परिवहन निगम में रोजगार पाने की इच्छुक महिलाओं को अभी तीन अवसर और मिलेंगे.इसके पहले 6 फरवरी को नोएडा, आगरा, मुरादाबाद, लखनऊ और गोरखपुर में मेला लगा था.
इंटरमीडिएट के साथ ट्रिपल सी प्रमाणपत्र होना अनिवार्य
20 फरवरी को मेरठ, इटावा, हरदोई, देवीपाटन, आजमगढ़ और 4 मार्च को सहारनपुर, झांसी, कानपुर, चित्रकूट धाम-बांदा, प्रयागराज में रोजगार मेले का आयोजन होगा. भर्ती के लिए इंटरमीडिएट की योग्यता के साथ ट्रिपल सी प्रमाणपत्र होना अनिवार्य है. महिला अभ्यर्थियों को इंटरमीडिएट में प्राप्तांकों की मेरिट निर्धारित करते हुए सीधे संविदा परिचालक के पद पर तैनाती दी जाएगी.चयन में NCC बी प्रमाणपत्र, NSS प्रमाणपत्र, भारत स्काउट एवं गाइड संस्था के राज्य पुरस्कार व राष्ट्रपति पुरस्कार प्रमाणपत्र धारक महिला अभ्यर्थियों को इंटरमीडिएट में प्राप्तांकों पर पांच फीसदी का वेटेज भी दिया जाएगा.
महिलाओं की नियुक्ति उनके मूल जिले में ही दी जाएगी.महिला कंडक्टरों को 2.02 रुपए प्रति किलोमीटर के अनुसार भुगतान किया जाएगा. इसके अलावा 7.50 लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा का भी लाभ मिलेगा. रोजगार मेले के साथ-साथ निगम की बेवसाइट www.upsrtc.com पर भी ऑनलाइन आवेदन क्षेत्रवार लिए जा रहे हैं. इसके लिए संबंधित क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय से भी संपर्क किया जा सकता है. उम्र सीमा 21 से 40 वर्ष तक रखी गई है.
ये भी पढ़ेंः मुख्य चुनाव आयुक्त का वाराणसी से भी रहा नाता, 10वीं की पढ़ाई क्वींस इंटर कॉलेज से और UP टॉपर रहे