पुलिस क्षेत्र में करियर बनाने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है. प्रदेश में पुलिस सेवा के अलग-अलग पदों पर 28,138 भर्तियां होनी हैं.
UP: पुलिस क्षेत्र में करियर बनाने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है. प्रदेश में पुलिस सेवा के अलग-अलग पदों पर 28,138 भर्तियां होनी हैं. इसकी प्रक्रिया अप्रैल से शुरू हो जाएगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणा के बाद उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने दरोगा, सिपाही, जेल वार्डर, कंप्यूटर ऑपरेटर, रेडियो सहायक परिचालक और लेखा एवं गोपनीय संवर्ग के कुल 28,138 पदों पर सीधी भर्ती की तैयारी शुरू कर दी है.
अप्रैल माह के अंत तक इन पदों पर सीधी भर्ती की प्रक्रिया शुरू करने के लिए विज्ञप्ति जारी की जाएगी, जिसके बाद लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इसमें सिपाही पीएसी के 9837, सिपाही विशेष सुरक्षा बल के 1341, महिला सिपाही पीएसी (बदायूं, गोरखपुर, लखनऊ) के 2282, सिपाही नागरिक पुलिस के 3245, सिपाही पीएसी/सशस्त्र पुलिस के 2444 और सिपाही घुड़सवार पुलिस के 71 पद शामिल हैं. इसके अलावा डीजीपी मुख्यालय ने उप निरीक्षक (दरोगा) के 4543 पदों पर सीधी भर्ती के लिए भी बोर्ड को प्रस्ताव भेजा है. बीते दिनों मुख्यमंत्री ने जल्द 30 हजार भर्तियां करने की घोषणा की थी.
जेल वार्डर की भी होगी भर्ती
वहीं दूसरी ओर कारागार मुख्यालय ने भी भर्ती बोर्ड को जेल वार्डर के 2833 पदों पर सीधी भर्ती करने के लिए प्रस्ताव भेजा है, जिसका परीक्षण करने के बाद आगामी अप्रैल माह के अंत तक भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के लिए विज्ञप्ति जारी की जाएगी. बोर्ड ने इन सभी भर्तियों के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए अपनी वेबसाइट का अवलोकन करते रहने को कहा है. इसके अलावा कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड ए के 1153, लिपिक, लेखा एवं गोपनीय सहायक के 345 पदों और रेडियो सहायक परिचालक के 44 पदों पर भी सीधी भर्ती की जाएगी.
महिला वाहिनी बनाने का सपना हुआ पूरा
बता दें कि वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने अपने लोक कल्याण संकल्पपत्र में पीएसी की तीन महिला वाहिनी बनाने की घोषणा की थी. जिनकी स्थापना का कार्य बीते आठ सालों से जारी है. पीएसी की तीनों महिला वाहिनियों के लिए भूमि का बंदोबस्त करने के बाद वहां भवनों का निर्माण कराया गया है, जिसके बाद अब महिला सिपाहियों की भर्ती की जा रही है.
बता दें कि लखनऊ में ऊदा देवी महिला वाहिनी, बदायूं में वीरांगना अवंती बाई महिला वाहिनी और गोरखपुर में वीरांगना झलकारी बाई महिला वाहिनी की स्थापना होने के बाद इनमें भर्तियों का रास्ता भी साफ हो गया है.भर्ती बोर्ड के मुताबिक कुशल खिलाड़ी के अन्तर्गत उप निरीक्षक नागरिक पुलिस के 91 पदों,आरक्षी नागरिक पुलिस 372 एवं आरक्षी पीएसी 174 पदों के लिए भी कार्यवाही जारी है. इसमें अप्रैल माह के तीसरे सप्ताह से अभिलेखों की संवीक्षा एवं खेल कौशल परीक्षण की प्रकिया शुरू की जाएगी. सभी भर्तियों के संबंध में शीघ्र ही यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की वेबसाइट व एक्स हैंडल पर सूचना दी जाएगी.
ये भी पढ़ेंः 12वीं पास करने वाले स्टूडेंट करें यह धांसू कोर्स, लाखों-करोड़ों की होगी कमाई; फिर मिलेगा ‘नाम’