UGC-NET Cancelled : यूजीसी-नेट परीक्षा रद्द होने के बाद से ही विपक्षी दल के नेता केंद्र सरकार पर हमला बोल रहे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे समेत विपक्षी दलों ने सरकार को कटघरे में खड़ा किया है.
20 June, 2024
UGC-NET Cancelled : केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा UGC-NET की परीक्षा रद्द करने के बाद देशभर में बवाल मच गया है. विपक्षी दलों के नेताओं ने इस मुद्दे पर केंद्र सरकार की कड़ी आलोचना की है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, प्रियंका गांधी वाड्रा समेत अन्य विपक्षी नेताओं ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि परीक्षा की अखंडता से समझौता किया गया होगा.
मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी से पूछा सवाल
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सवालिया लहजे में पूछा कि NEET परीक्षा पर चर्चा कब करेंगे? उन्होंने कहा कि क्या अब शिक्षा मंत्री इसकी जिम्मेदारी लेंगे. मल्लिकार्जुन खरगे ने एक्स पर पोस्ट – ‘आप परीक्षा पर चर्चा तो बहुत करते हैं, NEET परीक्षा पर चर्चा कब करेंगे? UGC-NET परीक्षा को रद्द करना लाखों छात्र-छात्राओं के जज्बे की जीत है. ये मोदी सरकार के अहंकार की हार है जिसके चलते उन्होंने हमारे युवाओं के भविष्य को रौंदने का कुत्सित प्रयास किया. केंद्रीय शिक्षा मंत्री पहले कहते हैं कि NEET में कोई पेपर लीक नहीं हुआ. जब बिहार, गुजरात व हरियाणा में शिक्षा माफिया की गिरफ्तारियां होती हैं, तो शिक्षा मंत्री मानते हैं कि कुछ घपला हुआ है. NEET की परीक्षा रद्द कब होगी? मोदी जी, NEET परीक्षा में भी अपनी सरकार की धाधली व पेपर लीक को रोकने की जिम्मेदारी लीजिए !’
छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ : राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि NEET परीक्षा में 24 लाख से अधिक छात्रों के भविष्य के साथ हुए खिलवाड़ पर भी नरेन्द्र मोदी हमेशा की तरह मौन धारण किए हुए हैं. बिहार, गुजरात और हरियाणा में हुई गिरफ्तारियों से साफ है कि परीक्षा में योजनाबद्ध तरीके से संगठित भ्रष्टाचार हुआ है और ये BJP शासित राज्य पेपर लीक का एपिसेंटर बन चुके हैं. हमारे न्यायपत्र में पेपर लीक के विरुद्ध सख्त कानून बना कर युवाओं का भविष्य सुरक्षित करने की हमने गारंटी दी थी. विपक्ष की जिम्मेदारी निभाते हुए हम देश भर के युवाओं की आवाज सड़क से संसद तक मजबूती से उठा कर और सरकार पर दबाव डाल कर ऐसी कठोर नीतियों के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध हैं.
अदित्य ठाकरे ने कहा – शिक्षा आपातकाल
शिवसेना (यूबीटी) गुट के नेता अदित्य ठाकरे ने सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा- ‘शिक्षा आपातकाल! लेकिन केंद्र सरकार को लाखों छात्रों की कोई परवाह नहीं है. वे केवल पीआर पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.’
‘देश के खिलाफ बड़ी साजिश’
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा- ‘अब गड़बड़ी की खबर के बाद UGC- NET की परीक्षा भी रद्द कर दी गई है. BJP के राज में पेपर माफिया एक के बाद एक, हर एग्जाम में धांधली कर रहा है. ये देश के खिलाफ किसी की बड़ी साजिश भी हो सकती है.’
यह भी पढ़ें : UGC NET EXAM CANCEL: गड़बड़ी की खबरें आने के बाद UGC-NET की परीक्षा हुई रद्द, CBI करेगी मामले की जांच