NEET-UG Paper Leak Case : NEET-UG पेपर लीक मामले में CBI गुजरात के 7 स्थानों पर तलाशी ले रही है. इससे पहले मामले में झारखंड के एक स्कूल के प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल को भी गिरफ्तार किया जा चुका है.
29 June, 2024
NEET-UG Paper Leak Case : मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET-UG के प्रश्नपत्र लीक मामले की जांच में जुटी केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (Central Bureau of Investigation) अब फुलफॉर्म में है. इस कड़ी में CBI नीट-यूजी पेपर लीक मामले में गुजरात में 7 स्थानों पर तलाशी ले रही है. CBI के अधिकारियों के अनुसार, शनिवार सुबह चार जिलों – आनंद, खेड़ा, अहमदाबाद और गोधरा में संदिग्धों के परिसरों में छापेमारी की गई.
अधिकारियों के अनुसार, इससे पहले शुक्रवार को झारखंड के हजारीबाग में एक स्कूल के प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल तथा एक हिंदी अखबार के पत्रकार को NEET-UG पेपर लीक के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था. फिलहाल सभी से पूछताछ की जा रही है. इनसे पूछताछ के आधार पर जांच का दायरा बढ़ाया जा सकता है.
प्रिंसिपल समेत आधा दर्जन लोगों से पूछताछ जारी
CBI के अधिकारियों ने बताया कि ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल एहसानुल हक को 5 मई को राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए हजारीबाग का सिटी कोऑर्डिनेटर बनाया गया था. इसी कड़ी में वाइस प्रिंसिपल इम्तियाज आलम को NTA का पर्यवेक्षक तथा ओएसिस स्कूल का सेंटर कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया गया था. अब CBI पेपर लीक के सिलसिले में जिले के पांच और लोगों से भी पूछताछ कर रही है. अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि पत्रकार जमालुद्दीन अंसारी को प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल की मदद करने की कोशिश करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है और पूछताछ जारी है.
CBI कर रही तेजी से जांच
गौरतलब है कि CBI ने NEET-UG पेपर लीक मामले में अब तक 6 एफआईआर दर्ज की हैं. इसमें केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की सक्रियता के बाद उसकी अपनी FIR और उन राज्यों की पांच FIR शामिल हैं, जहां उसने जांच का जिम्मा संभाला था.
यह भी पढ़ेंः अयोध्या से सामने आ रही डराने वाली तस्वीरें, गलियों में भरा घुटनों तक पानी; राम पथ के कई हिस्सों में धंसी सड़क