NEET-UG Exam Leak : सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को नीट-यूजी परीक्षा लीक से जुड़ी 38 याचिकाओं पर सुनवाई हुई. कोर्ट ने कहा कि एक बात तो साफ है कि परीक्षा लीक हुई है.
08 July, 2024
NEET-UG Exam Leak : मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET-UG से जुड़ी 38 याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में सोमवार को सुनवाई हुई. कोर्ट ने कहा कि एक बात तो साफ है कि प्रश्न पत्र लीक हुआ है, लेकिन अब हम प्रश्न पत्र लीक के लाभार्थियों की संख्या को जानना चाहते हैं और उनके खिलाफ क्या कार्रवाई की गई है. इस मामले की सुनवाई सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता में न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की बेंच ने यह भी कहा कि यदि एग्जाम लीक टेलीग्राम, व्हाट्सएप और इलेक्ट्रॉनिक के जरिए हो रहा है तो यह जंगल में आग की तरह फैलेगा.
लाभार्थियों की पहचान करने के लिए क्या करेगी सरकार ?
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा कि यदि मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी 2024 की पवित्रता खत्म हो गई है और प्रश्न पत्र के लीक होने की बात सोशल मीडिया के माध्यम से दी गई है और हम दोषियों की पहचान करने में असमर्थ हैं तो दोबारा परीक्षा कराने का आदेश देना होगा. पीठ ने आगे कहा कि सरकार अगर परीक्षा रद्द नहीं करती है तो वह प्रश्न पत्र लीक के लाभार्थियों की पहचान करने के लिए क्या करेगी ? शीर्ष अदालत में दायर की गई 38 याचिकाओं में 5 मई को दायर की गई अनियमितताओं और कदाचार का आरोप लगाने वाली याचिका को भी शामिल कर लिया गया है.
सॉलिसीटर जनरल से SC ने पूछे कई सवाल
सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान सॉलिसिटर जनरल (SG) से कहा कहा कि आप केंद्र सरकार से निर्देश लीजिए और पूछिये कि क्या हम इसे साइबर फॉरेंसिक्स में डाटा एनालिटिक्स प्रोग्राम से जांच नहीं करा सकते? क्योंकि हमें दो चीजें जाननी हैं. पहली यह कि क्या पूरी परीक्षा प्रभावित हुई है? और दूसरी क्या गलत करने वालों की पहचान करना संभव है? जिससे सिर्फ उन्हीं के लिए दोबारा परीक्षा आयोजित की जाए. वहीं पीठ गुजरात के 50 से अधिक सफल NEET-UG अभ्यर्थियों की अलग से एक याचिका पर सुनवाई हो रही है, जिसमें केंद्र और एजेंसी (NTA) से परीक्षा रद्द करने से रोकने के लिए निर्देश देने की मांग की गई है.
यह भी पढ़ें- मुंबई में भारी बारिश से बढ़ी मुसीबत, जमीन से आसमान तक दिखा असर; ट्रेनों का परिचालन रुका तो 50 उड़ानें हुईं रद्द