मध्य प्रदेश में जो अभ्यर्थी शिक्षक भर्ती का फार्म भरने से चूक गए थे, उनके लिए राहत भरी खबर है. सरकार ने माध्यमिक व प्राथमिक शिक्षक भर्ती की अंतिम तिथि बढ़ा दी है.
MP Teacher Job: मध्य प्रदेश में जो अभ्यर्थी शिक्षक भर्ती का फार्म भरने से चूक गए थे, उनके लिए राहत भरी खबर है. सरकार ने माध्यमिक व प्राथमिक शिक्षक भर्ती की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने 10 हजार से अधिक पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. इस भर्ती अभियान के तहत माध्यमिक शिक्षक, प्राथमिक शिक्षक और जनजातीय विभाग के तहत माध्यमिक शिक्षक (विषय) और प्राथमिक शिक्षक के कुल 10,758 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. पहले अंतिम तिथि 11 फरवरी थी.
इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर 20 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थी 25 फरवरी तक अपने आवेदन पत्र में सुधार कर सकते हैं. परीक्षा 20 मार्च से दो चरणों में आयोजित की जाएगी. इस पद के लिए वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिसके पास संबंधित विषय में स्नातक/स्नातकोत्तर की डिग्री और दो वर्षीय शिक्षा स्नातक डिग्री हो. जबकि खेल शिक्षक के लिए शारीरिक शिक्षा में स्नातक डिग्री या समकक्ष योग्यता होना जरूरी है. इसके अलावा जो उम्मीदवार एमपी खेल पात्रता परीक्षा 2023 में पास हुए हैं, वे भी आवेदन कर सकते हैं.
संगीत शिक्षक पद के लिए संगीत में डिग्री या डिप्लोमा आवश्यक है. इस पद के लिए माध्यमिक शिक्षक संगीत गायन वादन पात्रता परीक्षा 2023 में पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं.आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए ऊपरी आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी गई है.
सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि आरक्षित श्रेणियों (एससी/एसटी/ओबीसी) के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये है.उम्मीदवार MPESB की आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर पूरी जानकारी ले सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः Indian Navy Recruitment: नौसेना में जल्द करें Apply, 270 पदों पर होगी भर्ती, जानें कब है Last Date