नौकरी से रिटायर होने के बाद भी बहुत से लोग खाली बैठना पसंद नहीं करते हैं.उन्हें उम्मीद रहती है कि यदि कोई जाब मिल जाता तो उनकी शारीरिक गतिविधियां चलती रहतीं, जिससे वे स्वस्थ तो रहते ही, आर्थिक बोझ भी नहीं बनते. ऐसे लोगों को रेलवे ने मौका दिया है.
RAILWAY JOB : नौकरी से रिटायर होने के बाद भी बहुत से लोग खाली बैठना पसंद नहीं करते हैं.उन्हें उम्मीद रहती है कि यदि कोई जाब मिल जाता तो उनकी शारीरिक गतिविधियां चलती रहतीं, जिससे वे स्वस्थ तो रहते ही, आर्थिक बोझ भी नहीं बनते. ऐसे लोगों को रेलवे ने मौका दिया है. रिटायर्ड लोगों को रेलवे अच्छे पदों पर जॉब ऑफर कर रहा है. पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (NFR) ने रिटायर्ड अफसरों की भर्ती निकाली है. सात फरवरी से आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन शुरू हो गई है. योग्य उम्मीदवार अंतिम तिथि 28 फरवरी 2025 तक आवेदन कर सकेंगे. आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट nfr.indianrailways.gov.in या सीधे retiredstaff-reengage.nfreis.org पर जाना होगा.
अलग-अलग विभागों के लिए अलग-अलग पद
रेलवे ने यह रिक्तियां अलग-अलग विभागों के लिए निकाली है. किस विभाग में कितनी रिक्तियां हैं.अभ्यर्थी देख सकते हैं.
डिवीजन वैकेंसी
1. इंजीनियरिंग – 555
2. इलेक्ट्रिकल – 208
3. मैकेनिकल – 278
4. कमर्शियल – 123
5. ऑपरेटिंग – 198
6. सिग्नल एंड टेलीकॉम – 396
7. मेडिकल – 31
8. स्टोर्स – 18
9. कार्मिक – 49
कुल 1856
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को PAY LEVEL-1 से PAY LEVEL-9 तक रिटायर होना चाहिए. उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 64 वर्ष तय की गई है. पुन: नियुक्ति के लिए अधिकतम आयुसीमा 65 वर्ष तक निर्धारित की गई. इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन केवल साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा.
इन कागजातों को रखना होगा जरूरी
पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे रिटायर्ड ऑफिसर भर्ती का फॉर्म अप्लाई करने के दौरान उम्मीदवारों को पेंशन पेमेंट ऑर्डर (PPO), पेंशनल पेमेंट कार्ड, बैंक पासबुक, पैनकार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो आदि डॉक्यूमेंट्स को साथ रखना होगा. रेलवे की यह भर्ती संविदा के आधार पर की जा रही है. जिसमें उम्मीदवारों का चयन 1 वर्ष के लिए किया जाएगा. अवधि समाप्त होने के बाद इसे नियमानुसार आगे बढ़ाया जा सकेगा.
ये भी पढ़ेंः Supreme Court Recruitment: सपना होगा पूरा, सर्वोच्च न्यायालय में 241 पदों पर मौके, मिलेगी अच्छी सैलरी