71
अगर युवा सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) में शानदार मौका है. BHU ने ग्रुप-सी नॉन टीचिंग पदों के तहत जूनियर क्लर्क की भर्ती निकाली है.
JOB:अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) में शानदार मौका है. BHU ने ग्रुप-सी नॉन टीचिंग पदों के तहत जूनियर क्लर्क की भर्ती निकाली है. इच्छुक उम्मीदवार bhu.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और अंतिम तिथि 17 अप्रैल तय की गई है.
कुल 199 पदों पर भर्ती
- सामान्य वर्ग के लिए 80 पद
- EWS के लिए 20 पद
- OBC के लिए 50 पद
- SC के लिए 28 पद
- ST के लिए 13 पद
- दिव्यांग व्यक्तियों के लिए 8 पद आरक्षित
योग्यता और पात्रता
- किसी भी विषय में स्नातक (द्वितीय श्रेणी) अनिवार्य है.
- किसी प्रमाणित संस्थान से ऑफिस ऑटोमेशन, बुककीपिंग और वर्ड प्रोसेसिंग में 6 महीने का कंप्यूटर प्रशिक्षण प्रमाणपत्र या एआईसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त कंप्यूटर डिप्लोमा.
- सामान्य वर्ग – 18 से 30 वर्ष
- ओबीसी – 18 से 33 वर्ष
- एससी/एसटी- 18 से 35 वर्ष
(आयु की गणना 17 अप्रैल 2025 के अनुसार की जाएगी)
लिखित परीक्षा से होगा चयन
- कंप्यूटर प्रवीणता परीक्षा
- कौशल परीक्षा (टाइपिंग टेस्ट) – इसे पास करने के लिए अंग्रेजी में 30 शब्द प्रति मिनट या हिंदी में 25 शब्द प्रति मिनट की गति जरूरी होगी.
- पे-लेवल 2 के तहत 19,900 – 63,200 रुपये वेतन दिया जाएगा.
आवेदन शुल्क
- सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस के लिए 500 रुपये
- एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/महिलाओं के लिए कोई शुल्क नहीं है.
आवेदन प्रक्रिया और जरूरी दस्तावेज
- बीएचयू की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करें.
- आवेदन पत्र डाउनलोड कर सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ 22 अप्रैल तक भेजना अनिवार्य है.
ये भी पढ़ेंः जामिया मिल्लिया इस्लामिया में पढ़ाई होगी महंगी, छात्रों पर पड़ेगा आर्थिक बोझ, 41% तक बढ़ाई गई फीस