CRPF ने पशु डाक्टरों की भर्ती निकाली है. केवल वाक इन इंटरव्यू के जरिए ये भर्तियां होंगी. चयनित उम्मीदवारों को 75 हजार मासिक आकर्षक सैलरी भी दी जाएगी. आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन 6 फरवरी से शुरू हो गई है.
CRPF ने पशु डाक्टरों की भर्ती निकाली है. केवल वाक इन इंटरव्यू के जरिए ये भर्तियां होंगी. चयनित उम्मीदवारों को 75 हजार मासिक आकर्षक सैलरी भी दी जाएगी. आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन 6 फरवरी से शुरू हो गई है. उम्मीदवार CRPF की आधिकारिक वेबसाइट crpf.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 5 मार्च 2025 रखी गई है. वॉक इन इंटरव्यू के जरिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.
केंद्रीय रिजर्व सुरक्षा बल (CRPF) पशु डाक्टर की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास वेटरनरी साइंस और एनिमल हसबैंड्री में बैचलर की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही वेटरनरी काउंसिल ऑफ इंडिया में पंजीकरण भी जरूरी है. CRPF पशु चिकित्सक के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 70 वर्ष से कम होनी चाहिए. उम्र की गणना वॉक इन इंटरव्यू की तारीख के आधार पर होगी. पशु चिकित्सक के पद पर चयनित उम्मीदवारों को करीब 75 हजार रुपये प्रति माह वेतन मिलेगा.
चयन प्रक्रियाः इस पद पर उम्मीदवारों का चयन बिना किसी परीक्षा के सीधे इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. इंटरव्यू की तिथिः पशु चिकित्सक के पद पर उम्मीदवारों के लिए वॉक इन इंटरव्यू 5 मार्च 2025 को आयोजित किए जाएंगे. पशु चिकित्सक की यह भर्ती कॉन्ट्रैक्ट बेस पर एक साल के लिए की जाएगी. एक वर्ष की समय सीमा समाप्त होने के बाद कॉन्ट्रैक्ट अपने आप ही खत्म हो जाएगी. इंटरव्यू का पता अभ्यर्थी भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से चेक कर सकते हैं. इंटरव्यू के दौरान अभ्यर्थियों को अपने सभी ओरिजिनल डॉक्यूमेंट्स और उनकी फोटोकॉपी भी साथ लानी होगी.
ये भी पढ़ेंः RAILWAY JOB : रिटायर लोगों के लिए रेलवे में नौकरी का बेहतरीन मौका, केवल साक्षात्कार से होगा चयन