GATE 2025 Admit Card : आईआईटी रुड़की ने गेट 2025 का एडमिट जारी कर दिया है, जिसको डाउनलोड करने के लिए नीचे स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस और डायरेक्ट लिंक दिया गया है.
GATE 2025 Admit Card : गेट 2025 (GATE 2025) का इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, रुड़की (IIT Roorkee) ने 7 जनवरी, 2025 (मंगलवार) को एडमिट जारी कर दिया है. जिन विद्यार्थियों ने गेट 2025 के लिए अप्लाई किया है वह आधिकारिक वेबसाइट https://gate2025.iitr.ac.in/ और https://goaps.iitr.ac.in/login पर डायरेक्ट एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. गेट विद्यार्थियों को सबसे पहले Enrollment Id/ ईमेल एड्रेस और पासवर्ड को फिल करना होगा और उसके बाद कैप्चा कोड डालकर लॉगिन कर दें.
कब आयोजित होंगे एग्जाम
आपको बताते चलें कि एग्जाम पर शामिल होने वाले स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वह अपना एडमिड कार्ड पर नजर बनाए रखें जिससे एंट्रेस एग्जाम जारी होने के बाद वह समय पर डाउनलोड कर सकें. इसके अलावा आईआईटी रुड़की की परीक्षा 1, 2, 15 और 16 फरवरी, 2025 को आयोजित किया जाएगा. यह एग्जाम कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित किया जाएगा. एग्जाम का टाइम तीन घंटे होगा और दो शिफ्ट में परीक्षा ली जाएगी. पहली शिफ्ट का एग्जाम 9:30 बजे से दोपहर 12:30 और दूसरी शिफ्ट 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित होंगे. यह परीक्षा 100 नंबर की होगी जिसे MCQ सेक्शन में ली जाएगी और प्रत्येक गलत के लिए निगेटिव मार्किंग होगी.
यह भी पढ़ें- UGC Update News: UGC के अध्यक्ष एम. जगदीश कुमार ने सेमेस्टर सिस्टम को बताया बेहतर