युवाओं के लिए खुशखबरी है. जल्द ही नौकरी का सपना पूरा होने वाला है. उत्तर प्रदेश के मेरठ में दो दिन यानि 27 और 28 फरवरी को बड़ा रोजगार मेला लगने जा रहा है.
ROJGAR MELA: युवाओं के लिए खुशखबरी है. जल्द ही नौकरी का सपना पूरा होने वाला है. उत्तर प्रदेश के मेरठ में दो दिन यानि 27 और 28 फरवरी को बड़ा रोजगार मेला लगने जा रहा है, जिसमें 10 हजार से ज्यादा पदों पर भर्तियां की जाएंगी. खास बात यह है कि मेले में इंटरव्यू के आधार पर तुरंत सेलेक्शन किया जाएगा. मेले में 150 कंपनियां भाग ले रही हैं.
निजी क्षेत्र में नौकरी पाने की इच्छा रखने वालों के लिए मेरठ में 27 और 28 फरवरी को बड़ा रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है. यह मेला मेरठ के NH-58 स्थित सुभारती विश्वविद्यालय में आयोजित होगा. यह मेला उन युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है, जो निजी क्षेत्र में रोजगार की तलाश में हैं. रोजगार मेले में 150 से अधिक कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद होंगे, जो युवाओं के साक्षात्कार लेंगे. इस मेले में 10वीं पास से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट, टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल सभी वर्गों के युवा भाग ले सकते हैं.
चयनित उम्मीदवारों को मिलेंगे 35 हजार तक मासिक वेतन
सहायक निदेशक रोजगार के अनुसार चयनित उम्मीदवारों को 12 हजार से लेकर 35 हजार रुपये तक का मासिक वेतन मिलेगा . खास बात यह है कि यदि कोई उम्मीदवार इंटरव्यू में सफल होता है, तो उसे तुरंत ज्वाइनिंग लेटर भी दिया जाएगा. रोजगार मेले में भाग लेने के लिए रोजगार संगम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है. हालांकि जो युवा पहले रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाए हैं, वह मेले के दौरान रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः प्रधानमंत्री इंटर्नशिप के लिए जल्द करें आवेदन, मिलेंगे पांच हजार रुपए, 1 लाख से अधिक अवसर