Delhi Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव 2024 के अंतर्गत 25 मई को दिल्ली की सभी सीटों पर मतदान होना है. ऐसे में भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है.
22 May, 2024
Delhi Lok Sabha Elections: देश की राजधानी दिल्ली की सभी सातों सीटों पर आगामी 25 मई को छठे चरण में मतदान होना है. इस बीच भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) और कांग्रेस की अगुवाई में I.N.D.I.A. ब्लॉक के नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. इस कड़ी में दिल्ली की मंत्री आतिशी ने बुधवार को पत्रकार वार्ता करके भारतीय जनता पार्टी पर जमकर तीर चलाए तो मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान अरविंद केजरीवाल को लेकर कहा कि कोई सगा नहीं, जिसे केजरीवाल ने ठगा नहीं.
चुनाव के एलान के बाद शुरू हो गईं BJP की साजिशें
बुधवार को पत्रकार वार्ता में अरविंद केजरीवाल सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली के लोगों ने भारत गठबंधन को सभी सात (लोकसभा) सीटें देने का मन बना लिया है. यही कारण है कि चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद से भारतीय जनता पार्टी ने अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के खिलाफ साजिशें रचनी शुरू कर दीं हैं. पांच दिनों के भीतर चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद ही ईडी ने बिना किसी सबूत के अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया. दिल्ली की मंत्री और आम आदमी पार्टी नेता आतिशी ने कहा कि दिल्ली में I.N.D.I.A. गठबंधन सातों सीटों पर भारी जीत दर्ज कर रहा है.
स्वाति मालीवाल पर क्यों नहीं बोल रहे
इस बीच मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोई सगा नहीं, जिसे अरविंद केजरीवाल ने ठगा नहीं. जो दूसरों को ठगे वो ठग लेकिन जो अपनों को ठगे वो ‘महाठग’. उन्होंने कहा कि नेताओं की एक श्रंख्ला है जिन्हें अरविंद केजरीवाल ने धोखा दिया है. कुमार विश्वास के साथ क्या किया? अब स्वाति मालीवाल का नंबर है. वे (अरविंद केजरीवाल) स्वाति मालीवाल पर बोल क्यों नहीं रहे? घोटालों की चाभी क्या बिभव कुमार के पास है?
यह भी पढ़ें : Haryana Farmers Protest: 4 महीने बाद हरियाणा के मंत्री ने खोला राज, नहीं दिया था किसानों पर गोली चलाने का आदेश