29
CISF Recruitment : सीआईएसएफ ने कांस्टेबल और ड्राइवर सह पंप ऑपरेटर पदों पर भर्ती निकाली है. इच्छुक पात्र को फॉर्म भरने के लिए कई शर्तों को पूरा करना होगा.
CISF Recruitment : केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने कांस्टेबल और ड्राइवर सह पंप ऑपरेटर पदों पर 1124 भर्ती निकली है. साथ ही CISF ने इन पदों के लिए भर्ती ऑनलाइन कर दी है. इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट https://cisfrectt.cisf.gov.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं. आवेदन करने की तारीख 03 फरवरी, 2025 से शुरू हो गई है और अंतिम तारीख 04 फरवरी, 2025 (रात करीब 11 बजकर 59 मिनट तक) है.
क्या होगी पात्रता
- फॉर्म भरने वाले अभ्यर्थियों की किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से मैट्रिक परीक्षा (10वीं) पास होनी चाहिए.
- ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है. साथ ही इसमें वैध भारी मोटर वाहन (HMV) और हल्के मोटर वाहन (LMV) लाइसेंस होना चाहिए और गियर वाली मोटरसाइकिल चलाने की क्षमता रखता हो.
- इसके अलावा CISF में निकली भर्तियों का फॉर्म भरने वाले उम्मीदवारों की आयु 21 से 27 वर्ष होनी चाहिए. साथ ही अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और ओबीसी (OBC) कैटेगरी में आने वाले स्टूडेंट्स को नियमों के तहत उम्र में छूट दी गई है.
ऐसे करें आवेदन
- इच्छुक उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- उम्मीदवार वेबसाइट के होम पेज पर पहुंचने के बाद ‘नए अपडेट्स’ पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करें.
- रजिस्ट्रेशन करने के बाद अपनी एकेडमिक डिटेल्स को फिल करें और उसके बाद आवदेन का शुल्क जमा कर दें.
- लास्ट में अपना आवेदन पत्र जमा कर दें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें.
यह भी पढ़ें- Shakeel Son Commit Suicide: शकील अहमद के बेटे ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस