11 Feb 2024
केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में पहली बार कांस्टेबल भर्ती परीक्षा हिंदी और इंग्लिश के अलावा 13 क्षेत्रीय भाषाओं में करायी जाएगी। कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को लेकर एक आधिकारिक बयान सामने आए हैं। जिसमें कहा गया कि यह परीक्षा 10 फरवरी से शुरू हो चुकी है जो कि 7 मार्च तक चलेगी। इस परीक्षा में देशभर के 128 शहरों के करीब 48 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे।
13 क्षेत्रीय भाषाओं में परीक्षा
गृह मंत्रालय का कहना है कि यह ऐतिहासिक फैसला केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में स्थानीय युवाओं की भागीदारी बढ़ाने और लोकल भाषाओं को बढ़ावा देने के लिए गृह मंत्री की पहल पर लिया गया है। इन परीक्षाओं में हिंदी और अंग्रेजी के अलावा अब प्रश्न पत्र असमी, बंगाली, गुजराती, मराठी, मलयालम, कन्नड़, तमिल, तेलुगु, उड़िया, उर्दू, पंजाबी, मणिपुरी और कोंकणी भाषाओं में भी तैयार किए जाएंगे। इस फैसले को लेकर गृह मंत्रालय और SSC के बीच एक समझौता भी किया गया है। इसको लेकर SSC ने एक अधिसूचना भी जारी की है।
बता दें कि कांस्टेबल परीक्षा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रमुख भर्ती परीक्षाओं में से एक है। जिसमें देशभर के लाखों युवा शामिल होते हैं। इस ऐतिहासिक फैसले से लाखों युवा अपनी मातृ भाषा या लोकल भाषा में परीक्षा दे सकेंगे और इससे उनके सिलेक्शन की संभावनाएं बढ़ेंगी।