केंद्र सरकार की नौकरी करने के इच्छुक युवाओं के लिए भारतीय डाक विभाग में नौकरी का सुनहरा अवसर है. डाक विभाग ने 21, 413 पदों के लिए बंपर रिक्तियां निकाली हैं. इसके लिए योग्यता महज 10वीं पास मांगी गई है.
INDIA POST VACANCY: केंद्र सरकार की नौकरी करने के इच्छुक युवाओं के लिए भारतीय डाक विभाग में नौकरी का सुनहरा अवसर है. डाक विभाग ने 21, 413 पदों के लिए बंपर रिक्तियां निकाली हैं.इसके लिए योग्यता महज 10वीं पास मांगी गई है. डाक विभाग 23 सर्किलों में कुल 21,413 पदों के लिए ग्रामीण डाक सेवकों की भर्ती करेगा.इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 10 फरवरी 2025 से शुरू हो चुके हैं. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in. पर जाकर 3 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं.
21, 413 पदों के लिए निकली हैं रिक्तियां
इस भर्ती में अलग-अलग सर्किल के लिए अलग-अलग पद निकाले गए हैं. उत्तर प्रदेश में 3,004 पद, बिहार में 783, छत्तीसगढ़ में 638 और मध्य प्रदेश में 1,314 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. चयन प्रक्रिया में कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी, बल्कि उम्मीदवारों की मेरिट 10वीं कक्षा के अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी. इस भर्ती के अंतर्गत ब्रांच पोस्टमास्टर (BPM), असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर (ABPM) और डाक सेवक के पद भरे जाएंगे. उम्मीदवारों को अपने आवेदन में सुधार का मौका भी मिलेगा, जिसके लिए करेक्शन विंडो 6 मार्च से 8 मार्च 2025 तक खुला रहेगा.
इसके लिए न्यूनतम आयु: 18 वर्ष और अधिकतम आयु: 40 वर्ष रखी गई है. जबकि आरक्षित वर्गों में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (SC/ST) को 5 वर्ष की छूट व अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) को 3 वर्ष की छूट दी जाएगी .उम्मीदवार का 10वीं पास होना जरूरी है. साथ ही 10वीं में गणित और अंग्रेजी विषय होना जरूरी है. इसके लिए जिस राज्य के लिए आवेदन कर रहे हैं, वहां की स्थानीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए. कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान और साइकिल चलाने की क्षमता भी होनी चाहिए.
महिला उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले जनरल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा. एससी/एसटी और सभी वर्गों की महिला उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं है. आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in. पर जाएं. नए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन करना होगा और आवश्यक विवरण भरना होगा. आवेदन पत्र भरें और मांगे गए दस्तावेज अपलोड करें.
ये भी पढ़ेंः CRPF JOB: CRPF में नौकरी का सुनहरा मौका, सीधे Interview के जरिए होगी पशु डाक्टरों की भर्ती