NEET Paper Leak : NEET-UG पेपर लीक मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
16 July, 2024
NEET Paper Leak : NEET-UG पेपर लीक मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने बड़ा एक्शन लिया है. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि उन्होंने ही NTA के ट्रंक से NEET-UG का पेपर चुराया था. आरोपी राजकुमार उर्फ राजू को झारखंड के हजारीबाग के एक गेस्ट हाउस से तो दूसरे आरोपी पंकज कुमार को पटना (बिहार) से गिरफ्तार किया गया है. CBI की टीम गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों से पूछताछ में जुट गई है.
अब तक कौन-कौन हुआ गिरफ्तार
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, आरोपी नीट पेपर लीक घोटाले में शामिल था. राजकुमार उर्फ राजू और पंकज कुमार पेपर लीक माफिया का हिस्सा है, पंकज कुमार ने कथित तौर पर NEET-UG प्रश्नपत्र चुराए थे और चुराए गए प्रश्नपत्र वायरल करने में उसकी राजकुमार उर्फ राजू ने मदद की थी. इससे पहले भी CBI ने 28 जून को हजारीबाग से ही गिरफ्तारी की थी. ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल और NTA के सिटी कोऑर्डिनेटर एहसान उल हक, वाइस प्रिंसिपल मो. इम्तियाज और एक पत्रकार को गिरफ्तार किया था. सभी से पूछताछ की गई थी. इसके बाद पटना और धनबाद से भी गिरफ्तारी की गई थी.
ओएसिस स्कूल स्थित सेंटर से लीक हुआ पेपर
गिरफ्तार हुए सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजे दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार जांच में यह बात सामने आई है कि नीट-यूजी के पेपर ओएसिस स्कूल स्थित सेंटर से लीक हुए थे. यही वो सेंटर है जहां से पेपर को चुराकर पटना भेजा गया था. पटना में एक हॉस्टल में कई छात्रों से इस पेपर के लिए मोटी रकम ली गई थी, जिसके बदले में उन्हें NEET-UG पेपर उपलब्ध कराए गए. यहीं इसके उत्तर भी सभी छात्रों को रटवाए गए थे.
यह भी पढ़ें : डोडा में हुए आतंकी हमले पर राहुल गांधी का बयान, कहा- BJP की गलत नीतियों का खामियाजा भुगत रहे हमारे जवान