महाकुंभ को देखते हुए उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा की तिथियों में बदलाव कर दिया है.अब यह परीक्षा 16 व 17 अप्रैल को होगी. पहले इसे 16 व 17 फरवरी को कराने का निर्णय लिया गया था.
PRAYAGRAJ NEWS: महाकुंभ को देखते हुए उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा की तिथियों में बदलाव कर दिया है.अब यह परीक्षा 16 व 17 अप्रैल को होगी. पहले इसे 16 व 17 फरवरी को कराने का निर्णय लिया गया था.महाकुंभ को ध्यान में रखते हुए आयोग ने प्रशिक्षित स्नातक (TGT) व प्रवक्ता (PGT) भर्ती परीक्षा की तिथियों में भी बदलाव किया है. असिस्टेंट प्रोफेसर के 1017 पदों के लिए 2022 में आवेदन मांगे गए थे।
अलग-अलग विषयों के लिए कुल 1.14 लाख आवेदन आए. 2022 में ही TGT व PGT के भी 4163 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई थी,जिसके लिए 13 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किए. इन पदों के लिए आवेदन लिए जाने के बाद योगी सरकार ने उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग और माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड को भंग करके शिक्षा सेवा चयन आयोग का गठन किया . इसके बाद नवगठित आयोग की ओर से असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 16 और 17 फरवरी को परीक्षा कराने का निर्णय लिया गया था.
TGT 14 और 15 मई व PGT भर्ती परीक्षा 20 व 21 जून को
इसी क्रम में TGT की परीक्षा चार एवं पांच अप्रैल व PGT की परीक्षा 11 व 12 अप्रैल होनी थी. लेकिन महाकुंभ की भीड़ को देखते हुए आयोग की शुक्रवार को बैठक हुई. इसमें परीक्षा की तिथि में बदलाव का निर्णय लिया गया. ताकि अभ्यर्थियों को परेशानी न उठानी पड़ी. अब संशोधित कार्यक्रम के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा 16 व 17 अप्रैल को होगी. वहीं TGT 14 और 15 मई व PGT भर्ती परीक्षा 20 व 21 जून को होगी।
ये भी पढ़ेंः JEE MAINS 2025: प्रयागराज में नहीं होगी परीक्षा, अब वाराणसी होगा सेंटर, 28 से 30 जनवरी तक होगा EXAM