सरकारी नौकरी के इच्छुक युवाओं के लिए खुशखबरी है. राजस्थान विश्वविद्यालय स्वास्थ्य विज्ञान ने मेडिकल आफिसर के लिए रिक्तियां निकाली हैं.
RAJASTHAN GOVT JOB: सरकारी नौकरी के इच्छुक युवाओं के लिए खुशखबरी है. राजस्थान विश्वविद्यालय स्वास्थ्य विज्ञान ने मेडिकल आफिसर के लिए रिक्तियां निकाली हैं. राजस्थान विश्वविद्यालय 1480 पदों पर भर्तियां करेगा. आवेदन 14 फरवरी से शुरू हो गया है. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
मालूम हो कि करीब तीन साल बाद इन पदों पर भर्ती हो रही है. यह भर्ती पहले सितंबर 2024 में आई थी, लेकिन इसे रोक दिया गया. बाद में पदों की संख्या में वृद्धि करके अब 1220 की जगह कुल 1480 पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी की गई. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 18 फरवरी 2025 रखी गई है, जबकि आवेदन फॉर्म में संशोधन 25 फरवरी से 26 फरवरी 2025 तक किया जा सकेगा. चयनित उम्मीदवारों की परीक्षा 4 अप्रैल 2025 से आयोजित की जाएगी. आवेदन www.ruhsraj.org पर किया जा सकता है.
22 से 45 के बीच होनी चाहिए उम्मीदवारों की आयु
इन पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु 22 से 45 के बीच होनी चाहिए. इसके अलावा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी. आवेदन करने वाले आवेदकों के पास MBBS की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा राजस्थान मेडिकल काउंसिल में रजिस्टर्ड उम्मीदवार भी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को हिन्दी का व्यवहारिक ज्ञान एंव राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान होना भी जरूरी है.
इन पदों के लिए उम्मीदवारों को 5 हजार रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं राज्य के अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को 2500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. चयनित उम्मीदवारों को एक वर्ष तक प्रोबेशन पीरियड में उम्मीदवारों को कुल 56700 रुपये सैलरी दी जाएगी. सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (ruhsraj.org) पर जाएं. इसके बाद ‘ऑनलाइन आवेदन करें’ लिंक पर क्लिक करके आवेदन करें.
ये भी पढ़ेंः Teacher Jobs: मध्य प्रदेश में शिक्षक भर्ती की Last Date बढ़ी, 10,758 पदों पर नियुक्ति, जल्द करें Apply