NEET Supreme Court Hearing: सुप्रीम कोर्ट में NEET Exam के कथित पेपर लीक और अन्य 3 याचिकाओं पर सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने NTA को नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने दो सप्ताह में ‘नेशनल टेस्टिंग एजेंसी’ से जवाब तलब किया है.
14 June, 2024
NEET Supreme Court Hearing: सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को NEET Exam के कथित पेपर लीक और अनियमितताओं से जुड़ी याचिकाओं पर सुनवाई हुई. कोर्ट में दो याचिकाएं अहम थी. पहली याचिका देश के अलग-अलग हाई कोर्ट में NTA के खिलाफ दर्ज मामलों के सुप्रीम कोर्ट में ट्रांसफर की थी, जबकि दूसरी याचिका NEET एग्जाम में कथित धांधली की CBI जांच की मांग की थी.
क्या होगी धांधली की CBI जांच?
NEET EXAM RESULT के बाद से ही विपक्ष इसमें धांधली की आशंका जता रहा है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे समेत कई विपक्षी नेता मामले की सीबीआई जांच की मांग कर चुके हैं. इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर हुई. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इसे हम खारिज नहीं कर रहे, बल्कि इस पर 8 जुलाई को सुनवाई करेंगे. कोर्ट ने सीबीआई जांच की मांग पर NTA और केन्द्र सरकार से जवाब मांगा है.
केस ट्रांसफर वाली याचिका पर नोटिस
NTA ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर ये अपील की थी, कि उसके खिलाफ देश के अलग अलग हाई कोर्ट में जितने मामले हैं, सबको ट्रांसफर किया जाए. इस पर कोर्ट ने सभी याचिकाओं से जुड़े पक्षों के साथ NTA से भी जवाब मांगा है.
8 जुलाई को होगी अगली सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि NTA के दो सप्ताह में जवाब दाखिल करने के बाद इस मामले में अगली सुनवाई 8 जुलाई को की जाएगी. वहीं याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि इस मामले में जल्द सुनवाई होनी चाहिए, क्योंकि यह 24 लाख छात्रों के भविष्य से जुड़ा हुआ मामला है. कोर्ट ने कहा कि हम इसकी गंभीरता को समझते हैं, लेकिन कानून की प्रक्रिया का पालन करते हुए NTA का जवाब देखना जरूरी है.
NTA वापस लेना चाहती है तीन याचिकाएं
NTA ने कहा कि वो 3 अन्य याचिकाएं वापस लेना चाहती है, जिसमें उसने हाई कोर्ट में दर्ज मामलों को सुप्रीम कोर्ट में ट्रांसफर करने की मांग की थी. NTA की दलील थी कि अब मुद्दा सुलझ गया है. वह 1536 उम्मीदवारों को दिए गए ग्रेस मार्क रद्द करने के फैसले और सुप्रीम कोर्ट के 13 जून के आदेश के बारे में हाई कोर्ट को खुद सूचित कर देगी.
सरकार ने NEET पेपर लीक को नकारा
पूरे विवाद के बीच केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धमेंद्र प्रधान NTA को क्लीन चिट दे चुके हैं. उन्होंने कहा कि ‘पूरे देश में ऐसा माहौल बनाया जा रहा है कि NEET को लेकर कोई बड़ी गड़बड़ी हुई है. मैं आपको बता दूं कि NEET में 24 लाख छात्र शामिल हुए हैं और इस मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई भी हो रही है, जो कि लगभग 1550 छात्रों से संबंधित है. कुछ बड़े सवाल उठाए गए हैं. सरकार छात्रों के मुद्दों को गंभीरता से लेने के लिए तैयार है. जिम्मेदार लोगों को निश्चित रूप से दंडित किया जाएगा NTA पूरी पारदर्शिता के साथ छात्रों को न्याय देने के लिए प्रतिबद्ध है.’
यह भी पढ़ें : कुवैत अग्निकांड में मारे गए भारतीयों का शव लेकर भारत लौटा वायुसेना का विमान, स्पेशल मिशन पर कुवैत गए थे MoS कीर्तिवर्धन सिंह