देश के युवाओं को रेलवे ने बड़ी खुशखबरी दी है. रेलवे में नौकरी पाने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. रेलवे 32 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती करने जा रहा है.इसके लिए रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने अधिसूचना भी जारी कर दी है.
RAILWAY RECRUITMENT BOARD-25 : New Delhi : देश के युवाओं को रेलवे ने बड़ी खुशखबरी दी है. रेलवे में नौकरी पाने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. रेलवे 32 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती करने जा रहा है.इसके लिए रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने अधिसूचना भी जारी कर दी है. इस भर्ती अभियान के तहत रेलवे 32,438 पदों को भरेगा. ये सभी पद लेवल-1 के तहत भरे जाएंगे.
OBC को आयु सीमा में 3 साल और SC/ST वर्ग को 5 साल की छूट
युवा 23 जनवरी-2025 से आवेदन कर सकेंगे.जबकि आवेदन की अंतिम तिथि 22 फरवरी 2025 है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rrbahmedabad.gov.in पर जाकर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2025 को न्यूनतम 18 वर्ष व अधिकतम 36 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग में OBC को आयु सीमा में 3 साल और SC/ST वर्ग को 5 साल की छूट दी गई है.
लिखित परीक्षा में 100 प्रश्न, गलत पर कटेंगे नंबर
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपए और आरक्षित वर्ग के लोगों के लिए 250 रुपए निर्धारित किया गया है.शुल्क का भुगतान आनलाइन किया जा सकेगा. आनलाइन आवेदन के बाद आवेदक इसका प्रिंट जरूर रखें.
अभ्यर्थियों की भर्ती कंप्यूटर परीक्षण, शारीरिक परीक्षण, डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल जांच के आधार पर किया जाएगा. लिखित परीक्षा में 100 प्रश्न होंगे. परीक्षा के लि्ए डेढ़ घंटे का समय दिया जाएगा.इसमें निगेटिव मार्किंग भी होगी.हर गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काटे जाएंगे.
10वीं पास के साथ ही आईटीआई (ITI) जरूरी
उम्मीदवार प्वाइंट्समैन, ट्रैक मेंटेनर, असिस्टेंट लोको शेड जैसे कई अहम पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. यह मौका उन युवाओं के लिए सुनहरा है, जो रेलवे में नौकरी का सपना देखते हैं.उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए. इसके साथ ही आईटीआई (ITI) का सर्टिफिकेट भी होना चाहिए.