Home Education 12वीं पास करने वाले स्टूडेंट करें यह धांसू कोर्स, लाखों-करोड़ों की होगी कमाई; फिर मिलेगा ‘नाम’

12वीं पास करने वाले स्टूडेंट करें यह धांसू कोर्स, लाखों-करोड़ों की होगी कमाई; फिर मिलेगा ‘नाम’

by Sachin Kumar
0 comment
12th paas student List of Best Courses

List of Great Courses : 12वीं पास करने के बाद स्टूडेंट्स के मन में शंका होती है कि वह किस कोर्स में एडमिशन लें कि उनका भविष्य सुधर जाए. इसी बीच हम उन कोर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी मार्केट में काफी मांग है.

List of Great Courses : देश भर में सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) और समेत अन्य स्टेट बोर्ड की परीक्षाएं जारी हैं. इसी बीच कई यूनिवर्सिटी में अप्लाई करने के लिए फॉर्म शुरू हो गए हैं. हालांकि, युवा छात्र-छात्राओं के बीच इस बात की शंका जरूर रहती है कि वह किस कोर्स में एडमिशन लें ताकी भविष्य में पछताना न पड़ें और पढ़ाई पूरी करने के बाद लाइफ सेटल हो जाए. इसी बीच सबसे बड़ी सलाह यही है कि स्टूडेंट किसी भी कोर्स में एडमिशन लें, लेकिन उस सेक्टर से संबंधित स्किल लेना बहुत जरूरी होता है. हालांकि, मार्केट ट्रेंड और अपने हिसाब से कोर्स चुनना चाहिए. इसके अलावा आप जिस भी कोर्स को लेकर पढ़ना चाहते हैं उसमें प्रैक्टिकल और जुनून के साथ पढ़ना चाहिए. इसी बीच हम उन कोर्स की लिस्ट लेकर आए हैं जिनकी मार्केट में काफी मांग है और लोग काफी पसंद भी करते हैं…

​चार्टर्ड अकाउंटेंट​ कोर्स

स्टूडेंट्स के बीच सबसे ज्यादा चर्चाओं में रहने वाला कोर्स चार्टर्ड अकाउंटेंट​ (Chartered Accountant) के लिए काफी धैर्य और पढ़ाई करने की जरूरत होती है. यह कोर्स काफी टफ होता है, यह कोर्स ज्यादा फाइनेंशियल अफेयर और अकाउंटिंग सेक्टरों से संबंधित है. साथ ही प्रोफेशनल कोर्स की सूची में यह भारत में काफी पसंद किया जाता है और इसमें जॉब लेने के चांसेज बढ़ जाते हैं. चार्टर्ड अकाउंटेंट​ का कोर्स करने के बाद इसमें अकाउंटेंटिंग और टैक्सेशन में इंटर्नशिप की सबसे ज्यादा जरूरत होती है.

Chartered Accountancy Courses - Live Times

इंजीनियरिंग

देश में इंजीनियरिंग कोर्सेज के लिए सबसे ज्यादा टॉप पर IIT का नाम लिया जाता है और इसमें एडमिशन के लिए विद्यार्थियों को सबसे कठिन IIT JEE की परीक्षा देनी पड़ती है. इंजीनियरिंग अपने आप में एक कठिन कोर्स है और यह विज्ञान-टेक्नोलॉजी में एजुकेशन प्रदान करने का काम करता है. इंजीनियरिंग में बहुत सारे ऑप्शन होते हैं जिसमें इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग और कंप्यूटर इंजीनियरिंग है.

Engineering courses - Live Times

लॉ कोर्स

लॉ कोर्स काफी चुनौती वाला है और स्टूडेंट्स के लिए इसमें अपने करियर बनाना भी काफी दायक होता है. यह तीन वर्ष का होता है और अब यूनिवर्सिटी नई पॉलिसी लेकर आई जिसके माध्यम से एक 12वीं क्लास स्टूडेंट पांच साल का लॉ-ग्रेजुशन का कोर्स कर सकता है. एक समय ऐसा था कि जब LLB करने के लिए तीन साल ग्रेजुएशन और तीन साल का LLB कोर्स करना पड़ता था. लेकिन अब युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है कि वह फाइव ईयर का कोर्स करें और अपने बेहतर जीवन की तरफ आगे बढ़ें.

Law Courses - Live Times

​MBBS​

एमबीबीएस कोर्स काफी कठिन होता है और इसको पास करने के लिए नीट की परीक्षा देनी होती है. नीट परीक्षा को पास करने के लिए विद्यार्थियों को काफी मेहनत करनी पड़ती है और इसकी मेरिट भी काफी हाई जाती है. एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त करने के बाद आप डॉक्टर बन सकते हैं और इसका ड्यूरेशन करीब पांच वर्ष का होता है. इसके अलावा एमबीबीएस के स्टूडेंट्स को हॉस्पिटल या किसी स्वास्थ्य संस्थान में एक साल का इंटर्नशिप कोर्स करना पड़ता है.

MBBS Course - Live Times

यह भी पढ़ें- अब नहीं होगी बुजुर्गों की उपेक्षा, दिल्ली के स्कूलों में जल्द लागू होगा पाठ्यक्रम, दिया जाएगा व्यावहारिक ज्ञान

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
    -
    00:00
    00:00