Uttarakhand News: उत्तराखंड में केदारनाथ के रास्ते सोनप्रयाग में रोज करीब 30 हजार तीर्थयात्री पहुंच रहे हैं. अधिकारियों के मुताबिक भीड़ की वजह से ट्रैफिक जाम के हालात बन गए हैं.
16 May, 2024
चारधाम यात्रा के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन में चारों धाम के रजिस्ट्रेशन में जून के पहले हफ्ते तक की बुकिंग हो चुकी हैं. यमुनोत्री, केदारनाथ, गंगोत्री और बद्रीनाथ के मई के सारे स्लॉट बुक हो चिके थे. इसके चलते मई में चारधाम यात्रा करने वाले यात्रियों को स्लॉट नहीं मिल सके. वहीं ऋषिकुल मैदान में चारधाम यात्रियों के ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया सोमवार सुबह 7 बजे शूरू से हो गई. सुबह से रजिस्ट्रेशन काउंटर पर बहुत संख्या में श्रद्धालु ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कराने पहंचे. इसके साथ बता दें कि दोपहर 2 बजे तक मई के सारी ऑफलाइन स्लॉट बुक हो गए.
Uttarakhand News: पहले ही हुए चारधाम के लिए रजिस्ट्रेशन फुल
सारे स्लॉट बुक होने के कारण मई तक चारधाम जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. MP इंदौर से चारधाम यात्रा करने पहंचे 12 दल के सदस्य ने जानकारी दी कि मई तक सारे चारधाम का रजिस्ट्रेशन फुल हो गए हैं. उनका कहना है कि कुछ समझ नहीं आ रहा है कि क्या करें. यात्रा करनी है, यहां 2 दिन हो गए हैं, खर्चा भी हो रहा है, कुछ समझ नहीं आ रहा है.
Uttarakhand News: अव्यवस्थाओं पर भड़के लोग
यमुनोत्री और गंगोत्री यात्रा रूटों पर जगह-जगह पर जाम की वजह से देश विदेश से आए तीर्थयात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उत्तकाशी में रोके गए यात्री वाहनों में सवार यात्रियों ने व्यवस्थाओं पर जमकर गुस्सा निकाला. जाम के कारण विभिन्न राज्यों से आए कई तीर्थयात्री गंगोत्री के दर्शन किए बगैर ही वापस लौट रहे हैं. उत्तरकाशी के विश्वनाथ चौक पर मुंबई से आए एक यात्री ने बताया कि वह 13 यात्रियों के जत्थे के साथ चारधाम यात्रा पर निकले हैं. इसके बाद अब यमुनोत्री के दर्शन करने के बाद वे अव्यवस्थाओं को देखकर वापिस लौट रहे हैं.
यह भी पढ़ें : Rajasthan News: बीकानेर में गर्मी से परेशान, जानवरों के लिए बचाव केंद्र में सुविधाओं का अभाव