16 दिसंबर 2023
प्रधानमंत्री मोदी रविवार को काशी तमिल संगमम के दूसरे चरण का उद्घाटन करेंगे। अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के नमो घाट पर प्रधानमंत्री इसका उद्घाटन करने के बाद कन्याकुमारी-वाराणसी तमिल संगमम ट्रेन को हरी झंडी भी दिखाएंगे। वहीं सांस्कृतिक उत्सव 17 से 30 दिसंबर तक आयोजित होगा। तमिल प्रतिनिधिमंडल का पहला समूह 15 दिसंबर को चेन्नई से रवाना हुआ है। तमिलनाडु के विभिन्न क्षेत्रों से लगभग 1,400 लोग जो 200-200 के सात समूहों में यात्रा करेंगे।
खबरों के मुताबिक छात्रों को गंगा, शिक्षकों को यमुना, पेशेवरों को गोदावरी, आध्यात्मिक लोगों को सरस्वती, किसानों और कारीगरों को नर्मदा , लेखकों को सिंधु और व्यापारियों और व्यवसायियों को कावेरी के सात समूहों का नाम भारत की सात पवित्र नदियों के नाम पर रखा गया है। ये लोग चेन्नई, कोयम्बटूर और कन्याकुमारी से काशी तक की यात्रा करेंगे।
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए Livetimes News के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें FACEBOOK पर लाइक करें या TWITTER पर फॉलो करें।