Madhya Pradesh News: जबलपुर के संत दादा गुरु भैया जी सरकार का दावा है कि वह 1300 दिनों से ज्यादा समय से उपवास कर रहे हैं. उनका दावा है कि इस दौरान वे सिर्फ हवा और नर्मदा नदी के पानी पर जिंदा हैं.
25 May, 2024
मध्य प्रदेश सरकार ने बहुत सराहनीय कदम उठाया है. दरअसल, जबलपुर के संत ‘दादा गुरु भैया सरकार’ पिछले 1300 दिनों से उपवास कर रहे हैं. उनका दावा है कि वो मां नर्मदा के जल पर 1300 दिनों से ज्यादा समय से जीवित हैं. दादा गुरु, मां नर्मदा के जल पर हैं और सिर्फ वायु पीकर उन्होंने 32 किलोमीटर की नर्मदा परिक्रमा की है. किस प्रकार की है ये तो शोध का विषय है.
Madhya Pradesh News: 24 घंटे साथ रहती है टीम
इस शोध के विषय पर दादा गुरु भैया का कहना है कि ये व्रत 1300 दिनों से ऊपर है. मेडिकल कॉलेज में टीम, जिला प्रशासन इसके अलावा राज्य सरकार की टीम हमारे साथ 24 घंटे रहती है. नर्मदा के पथ पर 28 से 30 किलोमीटर चलना रहता है. उन्होंने कहा कि हम वायु पर चलते हैं और शाम के समय मेडिकल कालेज जाते हैं. इसके अलावा गुरु भैया सरकार के दावे से जिला प्रशासन ये पता करने के लिए हैरान है कि क्या कोई शख्स बिना खाना खाए कितने दिनों तक जिंदा रह सकता है. इसके लिए एक मेडिकल टीम का गठन किया गया है.
Madhya Pradesh News: सरकार का फैसला की जाए स्वास्थ्य की मॉनिटरिंग
ऐसा माना जाता है कि राजस्व निरीक्षक गिरिजा शंकर गौतम दादा करीब 1300 दिनों से नर्मदा जल का ही सेवन कर उसी पर निर्भर हैं. वहीं, सरकार ने यह फैसला किया कि उनके स्वास्थ्य की मॉनिटरिंग की जाए. इसके लिए मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर आरएस शर्मा रिटायर्ड डीन (Dr. RS Sharma Retired Dean) के नेतृत्व में एक मेडिकल टीम गठित की गई है. जनरल मेडिसिन विभाग के डॉ. निखिल गिरि (Department of General Medicine Dr. Nikhil Giri) का कहना है कि दादा गुरू में पल-पल चेंजेस आ रहे हैं वो डाईनेमिक चेंजेस होते हैं.
यह भी पढ़ें : Uttar Pradesh News: प्रयागराज में मिठाईवाले की स्कीम, स्याही लगी उंगली दिखाने पर मिलेगी फ्री रसमलाई