Gangsters List Explainer : दिल्ली पुलिस ने पिछले कुछ महीनों के दौरान जबरन वसूली के लिए फोन, व्यापारियों को धमकी देने, गोलीबारी करने और हत्याओं में शामिल 11 गैंगस्टर्स की पहचान की है.
09 August, 2024
Gangsters List Explainer: देश की राजधानी दिल्ली में चोरी, वसूली के लिए कॉल, व्यापारियों को धमकी देने, फायरिंग और हत्या जैसी कई घटनाएं लगातार सुनने की मिलती रहती हैं. सवाल यह भी है कि दिल्ली में ऐसी घटनाएं क्यों बढ़ती जा रही हैं? दरअसल, ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह होते हैं. इसी कड़ी में पिछले दिनों दिल्ली पुलिस मुख्यालय में आयोजित एक अंतरराज्यीय बैठक में बल के प्रमुख संजय अरोड़ा ने ऐसे गिरोहों के बढ़ते खतरे का मुद्दा भी उठाया. साथ ही बैठक में उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के पुलिस अधिकारी भी शामिल हुए.
सोशल मीडिया पर रखी जाएगी नजर
अपराध की ऐसी घटनाओं पर काबू पाने के लिए पुलिस ने महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) को भी दिल्ली में लागू किया है. संजय अरोड़ा ने अधिकारियों से इन गैंगस्टरों से जुड़े नाबालिगों पर भी निगरानी रखने और उनकी गतिविधियों के बारे में अधिक जानकारी रखने के लिए सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए भी कहा है. अब जानते हैं 11 गिरोहों की सूची में कौन से शातिर नाम शामिल हैं.
लॉरेंस बिश्नोई-गोल्डी बराड़ गिरोह
जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और कनाडा स्थित गोल्डी बराड़ के सदस्य वांछित अपराधियों की सूची में पहले नम्बर पर हैं. यह गिरोह साल 2022 में पंजाब में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद अस्तित्व में आया. इस गिरोह के एक सदस्य रोहित गोदारा ने कहा कि पिछले साल जयपुर में करणी सेना प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के पीछे उसका हाथ था. यह गैंग बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को भी लगातार धमकियां देता रहता है.
हिमांशु भाऊ गिरोह
महज 22 साल की उम्र में स्पेन और पुर्तगाल में रहने वाला संदिग्ध हिमांशु भाऊ यूरोप से बाहर एक अपराध सिंडिकेट चला रहा है. हरियाणा के रोहतक के रहने वाले उस पर दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में हत्या, हत्या के प्रयास, जबरन वसूली की धमकी और शस्त्र अधिनियम के 50 से अधिक मामले दर्ज हैं. उसके तीन साथी मई में तिलक नगर इलाके में एक सेकेंड हैंड लग्जरी कार शोरूम में गोलीबारी करने में शामिल थे. वहीं, गैंगस्टर पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन में बर्गर किंग ज्वाइंट में हुई हत्या में कथित तौर पर शामिल था.
कपिल सांगवान उर्फ नंदू गिरोह
32 साल का कपिल सांगवान उर्फ नंदू हरियाणा और दिल्ली पुलिस द्वारा वांछित गैंगस्टर है. ऐसा बताया जाता है कि वह यूनाइटेड किंगडम में रहता है. वह इंडियन नेशनल लोकदल (Indian National Lok Dal) की हरियाणा इकाई के प्रमुख नफे सिंह राठी की हत्या के मुख्य संदिग्धों में से एक है. उसका बड़ा भाई ज्योति सांगवान उर्फ बाबा भी तिहाड़ जेल में बंद है.
मंजीत महल गिरोह
अनूप-बलराज गिरोह के गुर्गे के रूप में मंजीत महल ने कथित तौर पर गैंगस्टर से नेता बने किशन पहलवान के कई सहयोगियों की हत्या कर दी थी. दक्षिण पश्चिम दिल्ली के मित्राऊं गांव का निवासी मंजीत महल 2000 के दशक की शुरुआत में एक अपराधी के रूप में सक्रिय था. महल का नाम 2016 में इनेलो नेता भरत सिंह भारते की हत्या में भी सामने आया था. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, वह वर्तमान में तिहाड़ जेल में बंद है, लेकिन उसके साथी सदस्य सांगवान बंधुओं के गिरोह के प्रतिद्वंद्वियों पर सक्रिय रूप से हमला कर रहे हैं.
जितेंद्र गोगी-संपत नेहरा गिरोह
अपने प्रतिद्वंद्वियों के साथ गैंगवार के बाद सितंबर 2021 में रोहिणी कोर्ट के अंदर जितेंद्र मान उर्फ गोगी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, लेकिन उनके बाद संपत नेहरा ने उनके गिरोह की कमान संभाली है. एक सब-इंस्पेक्टर का बेटा और अपने कॉलेज के दिनों में एक खिलाड़ी नेहरा के बारे में कहा जाता है कि उसने अपने गिरोह में युवाओं और किशोरों को भर्ती करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. नेहरा फिलहाल पंजाब की जेल में बंद हैं.
कौशल गिरोह
लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का कट्टर प्रतिद्वंद्वी, कौशल चौधरी कथित तौर पर अगस्त 2021 में मोहाली में एक युवा राजनेता विक्की मिद्दुखेरा की हत्या में शामिल था. वह वर्तमान में पंजाब की एक जेल में बंद है और एक दर्जन से अधिक मामलों का सामना कर रहा है, जिसमें पंजाब और दिल्ली में हत्या और जबरन वसूली शामिल है.
नीरज फरीदपुरिया गिरोह
जून 2019 में फरीदाबाद में कांग्रेस नेता विकास चौधरी की हत्या के मामले में वांछित नीरज फरीदपुरिया और उसके साथी हरियाणा में अनाज मंडी के व्यापारियों और ‘आढ़तियों’ को जबरन वसूली कॉल करने के लिए कुख्यात है. फरीदाबाद का निवासी और कौशल गिरोह का करीबी सहयोगी, उसके साथी गिरोह के सदस्य भी दिल्ली में जबरन वसूली के मामलों में शामिल पाए गए हैं.
नीरज बवाना गिरोह
इस गिरोह का नेतृत्व जेल में बंद गैंगस्टर नीरज बवाना करता है, जिसके बारे में माना जाता है कि वह दिल्ली और हरियाणा स्थित व्यापारियों से रंगदारी मांगने के लिए तिहाड़ जेल से फोन करता है, जहां वह वर्तमान में बंद है. उन्हें अप्रैल 2015 में दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया था.
सुनील टिल्लू गिरोह
सुनील मान उर्फ टिल्लू ताजपुरिया की मई, 2023 में तिहाड़ में प्रतिद्वंद्वी गोगी गिरोह के सदस्यों ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी. माना जाता है कि उसके गिरोह के सदस्य उसकी हत्या का बदला लेने के लिए मौके की तलाश में हैं.
हाशिम बाबा
जेल में बंद गैंगस्टर हाशिम बाबा जिस पर हाल ही में दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में हुई गोलीबारी के पीछे होने का संदेह है, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. उस पर हत्या और हत्या के प्रयास सहित 16 आपराधिक मामले चल रहे हैं. अपना गिरोह बनाने से पहले हाशिम बाबा यमुना पार इलाकों में सक्रिय नासिर गिरोह का शार्पशूटर था.
इरफान उर्फ छेनू गिरोह
नासिर-इरफान (उर्फ छेनू पहलवान) गिरोह यमुना पार इलाकों में अवैध सट्टेबाजी और जुए के कारोबार में वर्चस्व हासिल करने के लिए लड़ रहा है.
यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर में जल्द होंगे विधानसभा चुनाव, निर्वाचन आयोग की टीम ने मुख्य सचिव और पुलिस प्रमुख के साथ की बैठक