IAS officer Puja Khedkar: आरोपों पर आईएएस पूजा खेडकर (Probationary IAS officer Puja Khedkar) ने कहा कि समिति के समक्ष अपना पक्ष रखूंगी और जल्द ही सच सामने आएगा.
15 July, 2024
IAS officer Puja Khedkar: विवादों में घिरी प्रोबेशनरी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर (Probationary IAS officer Puja Khedkar) ने पहली बार अपना मुंह खोला है. सोमवार को उन्होंने अपने बयान में कहा कि उनके द्वारा सिविल सेवा में स्थान पाने के लिए विकलांगता प्रावधान और अन्य पिछड़ा वर्ग कोटा का दुरुपयोग करने के आरोपों की जांच कर रही केंद्रीय समिति के समक्ष प्रस्तुत किए जाने के बाद सच्चाई सामने आ जाएगी. पूजा खेडकर ने कहा कि मैं जो भी दलीलें पेश करूंगी और समिति के सामने रखूंगी तो सच्चाई सामने आ जाएगी.
गंभीर आरोपों से घिरी 34 वर्षीय आईएएस अधिकारी पर अपनी सिविल सेवा परीक्षा पास करने के लिए धोखाधड़ी के तरीकों का इस्तेमाल करने का आरोप है. खासतौर से शारीरिक विकलांगता और अन्य पिछड़ा वर्ग (Other backward Class) के तहत खुद को गलत तरीके से पेश करना भी शामिल है.
जो भी होगा फैसला करूंगी स्वीकार
सोमवार को महाराष्ट्र के वाशिम में पत्रकारों से बात करते हुए पूजा खेडकर ने कहा- ‘मैं समिति के सामने गवाही दूंगी. मुझे लगता है कि समिति जो भी फैसला लेगी वह सभी को स्वीकार्य होना चाहिए.’ इस मौके पर उन्होंने यह भी कहा कि एक प्रोबेशनर के तौर पर मेरा काम काम करना और सीखना है. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने इस मामले में अधिक टिप्पणी से इन्कार कर दिया.
विशेषज्ञ करेंगे फैसला
मीडिया से मुखातिब, पूजा खेडकर ने कहा कि सरकार (समिति) के विशेषज्ञ फैसला करेंगे. ना तो मैं और न ही आप (मीडिया) या जनता फैसला कर सकती है. उन्होंने जोर देकर कहा कि जब भी समिति का फैसला आएगा वह सार्वजनिक होगा और जांच के लिए खुला होगा. अभी मुझे आपको चल रही जांच के बारे में बताने का कोई अधिकार नहीं है.
संकेतों में मीडिया ट्रायल की भी कही बात
क्या उन्हें निशाना बनाया जा रहा है? इस पर पूजा खेडकर ने कहा कि हर कोई जानता है कि क्या चल रहा है. उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान इस तथ्य पर आधारित है कि दोषी साबित होने तक आप निर्दोष हैं. उन्होंने कहा कि इसलिए मीडिया ट्रायल के ज़रिए मुझे दोषी साबित करना हर किसी की ओर से गलत है.
यह भी पढ़ें : NEET पेपर लीक मामले में HC में पेंडिंग याचिकाओं पर SC का नोटिस, अगली सुनवाई 18 जुलाई को