Haryana Gangster Dies By Suicide: राजस्थान के झुंझुनू में हरियाणा के मोस्ट वॉन्टेड अपराधी ने की आत्महत्या कर ली है. पुलिस से घिरता देख अपराधी ने खुद को सिर में गोली मारकर खुदकुशी कर ली.
14 May, 2024
Haryana Gangster Dies By Suicide: राजस्थान के झुंझुनू में हरियाणा के मोस्ट वॉन्टेड अपराधी ने की आत्महत्या कर ली है. पुलिस से घिरता देख अपराधी ने खुद को सिर में गोली मारकर खुदकुशी कर ली. पुलिस के सामने ही 2 हवाई फायर किए गए. जिसके बाद बदमाश संजय उर्फ भेड़िया को पुलिस सिंघाना के सरकारी अस्पताल में लेकर आई, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया है.
बूटीनाथ आश्रम में छिपा हुआ था अपराधी
बताया जा रहा है कि सिंघाना थाना क्षेत्र के मेहराणा के पास बूटीनाथ आश्रम में छिपा अपराधी हुआ था. जिसकी जानकारी मिलने के बाद टीम ने वहां दबिश दी और आश्रम की घेराबंदी कर ली. पुलिस टीम ने उसे सरेंडर करने के लिए कहा, लेकिन पुलिस से घिरता देखकर बदमाश ने दो फायरिंग किए और खुदकुशी कर ली. घटना खानपुर गांव के पास की है
5 हजार रुपये का इनाम था घोषित
सिंघाना अस्पताल के एक डॉक्टर ने कहा कि एसटीएफ हरियाणा पुलिस दोपहर करीब 12:15 बजे हमारे पास यह मामला लेकर आई. उनके अनुसार वो एक मोस्ट वांटेड आरोपित है और उसने अपने सिर में गोली मारी थी. सिर में गोली लगने के कारण उसकी मौत हो गई. बता दें कि मृतक हरियाणा पुलिस की मोस्ट वांटेड लिस्ट में था और उस पर 5 हजार रुपये का इनाम घोषित था. सिंघाना पर लूट और अपहरण समेत 20 से ज्यादा मामले दर्ज थे.
4 सालों से चल रहा था फरार
10 अक्टूबर 2020 को संजय उर्फ भेड़िया ने अपने साथियों के साथ मिलकर क्रेशर ठेकेदार सोमबीर घसौला की अनाज मंडी स्थित दुकान और उनके घर पर फायरिंग कर दी थी. मिली जानकारी के अनुसार उसका दोस्त बाइक चला रहा था और उसने ही फायरिंग की थी. इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. केवल संजय भेड़िया ही फरार चल रहा था. हरियाणा पुलिस कई दिनों से इसकी तलाश में थी. जब इसे बात की भनक लगी तो वो हरियाणा छोड़कर दिल्ली आ गया था. जिसके कुछ दिनों बाद ही वो राजस्थान भाग गया और आश्रम में छिपा बैठा था.
यह भी पढ़ें : राहुल गांधी समेत इन नेताओं ने नहीं की अभी तक शादी, राजनीति में बनाया है अपना दबदबा