Jammu Kashmir Doda Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में आतंकियों से सेना की सोमवार को देर रात मुठभेड़ हो गई. इसमें एक अधिकारी समेत 5 जवान शहीद हो गए.
16 July, 2024
Jammu Kashmir Doda Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में आतंकियों से सेना की सोमवार को देर रात मुठभेड़ हो गई. पीटीआई के मुताबिक इस मुठभेड़ में एक अधिकारी समेत 5 जवान शहीद हो गए. अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ उस वक्त हुआ जब राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह के जवानों ने सोमवार देर को घने जंगल में धारी गोटे उरारबागी में एक संयुक्त घेरा और तलाशी अभियान शुरू किया.
दूसरी बड़ी घटना
बीते 8 दिनों में दूसरी यह बड़ी घटना है, जहां सेना के जवानों की आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, सोमवार को रात करीब 9 बजे एक अधिकारी के नेतृत्व में बहादुर सैनिकों ने घने जंगल में आतंकियों का पीछा किया और फिर दोनों तरफ से गोलीबारी शुरू हो गई. इस मुठभेड़ में पांच सैनिक और एक अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसमें से एक अधिकारी समेत 5 जवान शहीद हो गए.
आतंकवादी हिट-एंड-रन रणनीति पर कर रहे काम
अधिकारियों ने बताया कि यह गोलीबारी करीब 20 मिनट से भी ज्यादा समय तक चली. मुठभेड़ के बाद घायल हुए सभी जवानों को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. मंगलवार सुबह वह शहीद हो गए. बता दें कि डोडा जम्मू संभाग उन घने जंगलों में से एक है, जहां आतंकी आसानी से छिप कर हमला कर देते हैं और उसके बाद फरार हो जाते हैं. माना जाता है कि इन घने जंगलों में आतंकी हिट-एंड-रन रणनीति पर काम कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें : दिल्ली-NCR में पूरे हफ्ते मानसून रहेगा मेहरबान, कई राज्यों में बारिश के लिए अलर्ट जारी; जानें अपने यहां का हाल