NEET-UG Paper Leak Raw: मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET-UG में कथित अनियमितताओं की जांच कर रही केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) पेपर लीक मामले के कथित मास्टरमाइंड संजीव की तलाश में जुट गई है.
26 June, 2024
NEET-UG Paper Leak Raw: NEET-UG पेपर लीक मामले में CBI (केंद्रीय जांच ब्यूरो) ने अपनी जांच तेज कर दी है. CBI ने इस मामले में NEET-UG पेपर लीक मामले के कथित मास्टरमाइंड संजीव उर्फ लुटन मुखिया गिरोह से जुड़े कुछ लोगों को गिरफ्तार किया. CBI अब संजीव की तलाश में जुट गई है. NEET-UG पेपर लीक मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी करने के लिए बिहार से लेकर झारखंड और गुजरात तक ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है. बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने मामले में अब तक 18 लोगों को गिरफ्तार किया है.
कौन है संजीव
NEET-UG पेपर लीक का कथित मास्टरमाइंड संजीव नालंदा उद्यान विश्वविद्यालय (NUU) नूरसराय में काम करता है. फिलहाल, वह अभी फरार चल रहा है. विश्वविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि संजीव ने बिना किसी को बताए कार्यालय आना बंद कर दिया है.
5 मई को हुई थी परीक्षा
NEET-UG की परीक्षा 5 मई को पूरे देश में आयोजित की गई थी. इसे राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने कडंक्ट कराया था. 4 जून को इसका रिजल्ट घोषित किया गया था. NEET-UG के परिणाम में 67 छात्र ऐसे थे, जिन्हें 720 में से 720 अंक मिले. टॉपर्स की लिस्ट देखने के बाद छात्रों ने सोशल मीडिया पर NEET परीक्षा में धांधली का मुद्दा उठाया था. इसके बाद से देश के कई राज्यों में परीक्षा में धांधली को लेकर छात्रों ने प्रदर्शन किया. यह मामला अब सुप्रीम कोर्ट में है. 8 जुलाई को इस पर सुनवाई होनी है.