Delhi School Bomb Threat: उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने कहा कि दिल्ली पुलिस को स्कूल परिसर में गहन तलाशी लेने, दोषियों की पहचान करने और यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया कि कोई चूक न हो.
01 May, 2024
Delhi School Bomb Threat: दिल्ली-NCR के करीब 100 स्कूलों में बुधवार सुबह अफरा-तफरी मच गई. ईमेल के जरिए स्कूलों में बम होने की धमकी दी गई थी. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने जांच शुरू कर दी. सभी स्कूलों को खाली कराया गया. अभी तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि आखिर ये सभी ईमेल भेजे किसने हैं? वहीं, दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने कहा कि मैं जनता को आश्वस्त करना चाहता हूं कि दिल्ली पुलिस पूरी तरीके से मुस्तैद है और हमारी कोशिश होगी कि हम किसी अप्रिय घटना को न होने दें.
पुलिस कमिश्नर से मांगी गई पूरी डिटेल
उपराज्यपाल ने कहा कि दिल्ली पुलिस कमिश्नर से पूरी डिटेल मांगी गई है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि ‘दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों में बम की धमकी पर डिटेल रिपोर्ट मांगी है. दिल्ली पुलिस को स्कूल परिसर में गहन तलाशी लेने, दोषियों की पहचान करने और यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया कि कोई चूक न हो और मैं अभिभावकों से अनुरोध करता हूं कि वे घबराएं नहीं और स्कूलों व बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में प्रशासन का सहयोग करें. उपद्रवियों और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.’
सुरक्षा एजेंसियां उठा रही जरूरी कदम
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लोगों से कहा है कि आपको घबराने की जरूरत नहीं है और ऐसा लग रहा है कि यह एक फर्जी ईमेल था. फिर भी दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां जरूरी कदम उठा रही हैं. वहीं, दिल्ली पुलिस ने कहा कि सभी स्कूलों की गहन जांच की गई है, लेकिन कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला है. इससे ऐसा लग रहा है कि यह फर्जी ईमेल था. दिल्ली पुलिस ने लोगों से अपिल की है कि घबराएं नहीं और शांति बनाए रखें.
डीसीपी रोहित मीणा ने कहा- घबराएं नहीं
साउथ दिल्ली के डीसीपी रोहित मीणा ने कहा कि हमें स्कूलों की तरफ से फोन कर इसकी जानकारी दी गई थी. सुबह करीब चार बजे सभी स्कूलों को ईमेल के जरिए धमकी दी गई. मैं सभी माता-पिता और बच्चों से अपील करना चाहूंगा कि वे घबराएं नहीं. यह एक फर्जी कॉल की तरह लग रहा है और हम स्कूलों की जांच करवा रहे हैं.
यह भी पढ़ें : Bomb Threats: NCR के 90 से अधिक स्कूलों में बम की धमकी, LG बोले- अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा