Odisha Murder News: ओडिशा से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक गर्भवती महिला की गोली मार हत्या कर दी गई है.
Odisha Murder News: ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले से आश्चर्यजनक मामला सामने आया है. जहां, एक गर्भवती महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. हत्या की वजह से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. इस घटना में पुलिस ने उसके पति और साले को गिरफ्तार किया है. राउरकेला के पुलिस अधीक्षक नितेश वाधवानी ने बताया कि हत्या के पीछे मुख्य कारण देबेन बेहरा का किसी दूसरी महिला के साथ अवैध संबंध हैं.
हत्या को लूट दिखाने की कोशिश
इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने इसे छिपाने और पुलिस जांच से बचने के लिए हत्या को लूट दिखाने की कोशिश की थी. पुलिस ने हत्या के मामले में मृतक संयमयी बेहरा के पति देबेन बेहरा और उनके बहनोई सत्य नारायण बेहरा को गिरफ्तार कर लिया है. राउरकेला के पुलिस अधीक्षक नितेश वाधवानी ने कहा कि हत्या के पीछे का कारण मुख्य आरोपी देबेन बेहरा का एक अन्य महिला के साथ अवैध संबंध है.
पुलिस अधिकारी ने दी जानकारी
इस घटना के बारे में राउरकेला के पुलिस अधीक्षक नितेश वाधवानी ने कहा कि हत्या के पीछे की वजह आरोपित देबेन बेहरा का दूसरी महिला के साथ संबंध है. पुलिस की मानें तो, जब महिला ने दस्तक होने पर दरवाजा खोला तो हमलावरों ने उसपर गोली चला दी और उसका मंगलसूत्र लेकर भाग गए. डेबेन बेहरा ने कहा कि वो बेडरूम में सो रहा था, तभी उसे धमाके की आवाज सुनाई दी और जब वो बाहर निकला तो हर तरफ धुआं था और एक शख्स वहां से भाग रहा था. हालांकि, मृतक महिला के माता-पिता ने आरोप लगाया था कि हत्या के पीछे डेबेन बेहरा और उसके परिवार का हाथ है.
यह भी पढ़ें: Delhi Bomb Threat Mail: आखिर कौन दे रहा है स्कूलों को बार-बार बम से उड़ाने की धमकी ?