ग्लोबल वॉर्मिंग (global warming) और पर्यावरणीय बदलाव (environmental change) के दौर में दुनियाभर में बदलाव आया है. पिछले कुछ दशकों के दौरान धरती का तापमान (earth temperature) भी बढ़ा है. ग्लोबल वॉर्मिंग ने मौसम चक्र (weather patterns) में भी बदलाव कर दिया है. अल नीना और अलनीनो के प्रभाव से कई देशों में तबाही देखने को मिली. भारत भी इससे अछूता नहीं है. पिछले कुछ दशकों के दौरान भारत में ग्लोबल वॉर्मिंग का प्रभाव (effect of global warming) अधिक देखा गया. इससे खाद्यान्न संकट (food crisis) पैदा होने की संभावना रहती है और भारत भी इससे प्रभावित हो रहा है. इसके अलावा, लोगों का स्वास्थ्य और जनजीवन (health and life) भी प्रभावित हो रहा है.
भारत के विभिन्न राज्यों में पर्वावरणीय बदलाव (climate change) और मौसम (Season) संबंधी जानकारी पाने के लिए जुड़ें रहे लाइव टाइम्स (Live Times) से.