लोकतंत्र में चुनाव (election) अहम है. अमेरिका सबसे पुराना तो भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक (democratic) देश है. हमारी लोकतांत्रिक प्रणाली की सराहना दुनिया के देशों में होती है. लोकतंत्र की सफलता में न्यायपालिका (judiciary), कार्यपालिका (executive), विधायिका (legislature) और मीडिया अपनी अहम भूमिका निभाते हैं और सरकार को निरंकुश होने से भी रोकते हैं. जहां दुनिया के सबसे पुराने लोकतांत्रिक देश अमेरिका में प्रत्येक 4 वर्ष में चुनाव होते हैं तो वहीं भारत में लोकसभा (lok sabha) और विधानसभा (assembly) में हर 5 साल में देश की जनता अपना नेता चुनती है जो लोगों के भले और देश के हित में काम करे.
ऐसे में अगर आप भी चुनाव से जुड़ी सही जानकारी सबसे पहले लेना चाहते हैं, तो लाइव टाइम्स पर बने रहें, क्योंकि यहीं पर आपको सबसे पहले और सटीक जानकारी मिलेगी.