Home Business कितनी फायदेमंद है YEIDA Housing Scheme 2024, कब और कैसे कर सकते हैं Registration?

कितनी फायदेमंद है YEIDA Housing Scheme 2024, कब और कैसे कर सकते हैं Registration?

by Arsla Khan
0 comment
कितनी फायदेमंद है YEIDA Housing Scheme 2024, कब और कैसे कर सकते हैं Registration?

Yeida Housing Scheme 2024: लाइफ में बेसिक नीड की बात करें हर किसी के लिए घर बेहद जरूरी होता है. अगर आप भी दिल्ली-NCR में फ्लैट का सपना देख रहे हैं तो यह जानकारी आपके लिए बहुत यूजफुल है.

03 October, 2024

Yeida Housing Scheme 2024: कौन नहीं चाहता कि दिल्ली-NCR में उसका घर हो और कुछ घंटों की दूरी पर हिस्टोरिकल प्लेस. इसके साथ ही चंद किलोमीटर की दूरी पर दो-दो एयरपोर्ट, जिसके जरिये देश-दुनिया में जाना आसान हो जाए. अगर ऐसी जगह किसी को आशियाना मिल जाए तो कितना अच्छा होगा? फैसिलिटीज की बात करें तो दिल्ली-NCR में घर किसी जन्नत से कम नहीं है. अगर आपकी भी एक घर की इच्छा है तो दिल्ली से सटे यूपी के शहर में आपका सपना जरूर साकार हो सकता है. दरअसल, दिल्ली से सटे यूपी के गौतमबुद्धगर में सिर्फ 21 लाख रुपये में आप अपने सपनों का घर खरीद सकते हैं. ‘पहले आओ पहले पाओ’ स्कीम के तहत यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी आपके लिए ये शानदार मौका लेकर आया है. इसकी खूबी यह है कि चंद मिनट की दूरी तय करके आप नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंच सकते हैं, जबकि दिल्ली एयरपोर्ट जाने के लिए 2-3 घंटे का समय लग सकता है. आइये Detail में जानते हैं कि ये स्कीम क्या है और इसके लिए आवेदन कैसे किया जाएगा…?

क्या है यीडा (YEIDA) स्कीम?

यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी ने यमुना एक्सप्रेसवे के सेक्टर 22डी में बिल्ट अप हाउसिंग स्कीम लॉन्च की है. इस हाउसिंग स्कीम में वन बीएचके से लेकर 2 बीएचके फ्लैट्स बुक किए जा सकते हैं. इस स्कीम की शुरुआत 19 सितंबर को हुई है और 31 मार्च 2025 तक आप इसमें आवेदन कर सकते हैं. इस हाउसिंग स्कीम की खूबी यह है कि आवेदक पहले आओ पहले पाओ के आधार पर फ्लैट बुक कर सकते हैं. आवासीय स्कीम के तहत कुल 3 कैटेगरी में 1,239 फ्लैट्स हैं.

21 लाख से लेकर 45 लाख तक के हैं फ्लैट्स

  • पहली कैटेगरी अफोर्डेबल हाउसिंग की है. इसमें 29.76 स्क्वायर मीटर सुपर एरिया और 21.62 स्क्वायर मीटर कारपेट एरिया के कुल 276 वन बीएचके फ्लैट्स है. इसके ग्राउंड फ्लोर फ्लैट की कीमत 23.37 लाख है, जबकि फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड फ्लोर पर फ्लैट की कीमत 20.72 लाख है.
  • दूसरी कैटेगरी में 713 वन बीएचके फ्लैट्स हैं. इन फ्लैट्स का सुपर एरिया 54.75 स्क्वायर मीटर है जबकि कारपेट एरिया 36.97 स्क्वायर मीटर है. ये सभी फ्लैट 33.05 लाख रुपये में उपलब्ध हैं.
  • तीसरी कैटेगरी में 2 बीएचके फ्लैट हैं. इनकी कुल संख्या 250 है. कीमत की बात करें तो 99.85 स्क्वायर मीटर सुपर एरिया और 64.72 स्क्वायर मीटर कारपेट एरिया वाले इन फ्लैट की कीमत 45.09 लाख रुपये है.

आसपास ग्रीनरी है भरपूर

यमुना एक्सप्रेसवे के सेक्टर 22डी में बिल्ट अप हाउसिंग स्कीम के आसपास खूब हरियाली है. यहां पर दिल्ली-एनसीआर के अन्य शहरों की तरह वायु प्रदूषण भी कम है. इसके अलावा ग्रीनरी भरपूर है. साथ ही आधा दर्जन से अधिक यूनिवर्सिटी हैं, जिसमें हजारों की संख्या में स्टुडेंट्स पढ़ते हैं. आवासीय स्कीम सेक्टर 22डी में लाई गई है. यह सेक्टर जेवर से काफी करीब है. इंटरनेशनल फिल्म सिटी भी इसके बेहद करीब है. प्रस्तावित प्रोजेक्ट की बात करें तो डेडिकेटेड MSMI, एमडीपी अपैरल, हैंडीक्राफ्ट और टॉय पार्क से भी इसकी कनेक्टिविटी भविष्य में हो जाएगी.

किसे नहीं मिलेंगे फ्लैट्स?

दिल्ली से एक घंटे से भी कम दूरी में उपलब्ध फ्लैट्स पहले आओ पहले पाओ के आधार पर मिलेंगे, इच्छुक आवेदकों को उनकी चॉइस के आधार पर डायरेक्ट अलॉटमेंट मिलेगा. शर्तों की बात करें इसमें 18 वर्ष से ऊपर का कोई भी भारतीय नागरिक आवेदन कर सकता है. दूसरी बड़ी शर्त यह है कि YEIDA क्षेत्र में पहले किसी स्कीम में रेजीडेंशियल फ्लैट पा चुके लोग आवेदन नहीं कर पाएंगे. वहीं, YEIDA क्षेत्र के ऐसे किसान जिनकी जमीन विकास कार्यों के लिए अधिग्रहीत की गई है, उन्हें इस स्कीम में 17.5 प्रतिशत का रिजर्वेशन प्रदान किया जाएगा.

कैसे करें आवेदन?

इच्छुक आवेदक YEIDA की Official वेबसाइट पर जाकर ब्रोशर को निर्धारित फीस देने के बाद उसे डाउनलोड कर सकते हैं. इसके बाद वेबसाइट पर मांगी गई जानकारी के अनुसार फॉर्म भरकर भी आवेदन कर सकते हैं. साथ ही इसके लिए आपके पास Documents के तौर पर Aadhaar Card, passport size photographs और pan card होना जरूरी है.

यह भी पढ़ें : Land Registration: आसान भाषा में समझिए कैसे होती है जमीन की रजिस्ट्री, क्या है पूरा Process?

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00