RBI Governor: RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने मंगलवार को महंगाई को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि महंगाई और ग्रोथ में बैलेंस बहाल करना हमारे सामने सबसे जरूरी कार्य है.
RBI Governor: भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने मंगलवार को महंगाई को लेकर आ रही चुनौतियों के बारे में बात की है. उन्होंने कहा कि महंगाई और ग्रोथ में बैलेंस बहाल करना हमारे सामने सबसे जरूरी कार्य है. यह बात उन्होंने अपने फेयरवेल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है. शक्तिकांत दास ने न केवल महंगाई पर बल्कि केंद्रीय बैंक डिजिटल मुद्रा के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा कि यह भविष्य की मुद्रा है जिसमें अपार संभावनाएं हैं.
नए गवर्नर संजय मल्होत्रा के बारे में भी बोले
रिजर्व बैंक के 25 वें गवर्नर के रूप में काम कर रहे शक्तिकांत दास का 6 साल का कार्यकाल मंगलवार को समाप्त हो जाएगा. वहीं सोमवार को सरकार ने संजय मल्होत्रा को नए RBI गवर्नर के रूप में नियुक्त किया है. संजय मल्होत्रा अपना पद 11 दिसंबर से संभालेंगे. इस मुद्दे पर बात करते हुए निवर्तमान RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि RBI गवर्नर का पद संभालने वाले संजय मल्होत्रा के पास व्यापक अनुभव है, यकीन है कि वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे. वित्त मंत्रालय और RBI के बीच पिछले 6 सालों में समन्वय सबसे बेहतर रहा. उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था लचीली व मजबूत बनी है और इसमें वैश्विक प्रभावों से उचित तरीके से निपटने की क्षमता है.
साथ ही उन्होंने कहा कि वित्त मंत्रालय और RBI का नजरिया कभी-कभी अलग हो सकता है, लेकिन उनके कार्यकाल के दौरान ऐसे सभी मुद्दों को आंतरिक चर्चा के जरिये सुलझा लिया गया. मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए RBI गवर्नर ने कहा कि RBI गवर्नर व्यापक अर्थव्यवस्था की जरूरतों को ध्यान में रखते हैं और अंततः प्रत्येक गवर्नर ये फैसला लेता हैं.
यह भी पढ़ें: RBI Monetary Policy Repo Rate: लोन लेने वालों के लिए क्या है GOOD NEWS, फटाफट करें नोट