Home Business Warren Buffett Investment Tips : बच्चों के लिए एकदम परफेक्ट हैं वॉरेन बफे ये इन्वेस्टमेंट टिप्स, घर में होगी पैसे की बरसात

Warren Buffett Investment Tips : बच्चों के लिए एकदम परफेक्ट हैं वॉरेन बफे ये इन्वेस्टमेंट टिप्स, घर में होगी पैसे की बरसात

by Live Times
0 comment
Warren Buffett Investment Tips : आजकल के बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ पैसे भी कमाना है. इसके लिए वो वॉरेन बफे के इन 5 निवेश के मंत्रों को अपनाकर पैसा कमा भी सकते हैं और बचा भी सकते हैं.

Warren Buffett Investment Tips : आजकल के बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ पैसे भी कमाना है. इसके लिए वो वॉरेन बफे के इन 5 निवेश के मंत्रों को अपनाकर पैसा कमा भी सकते हैं और बचा भी सकते हैं.

Warren Buffett Investment Tips : अगर आपके बच्चे भी पढ़ाई के साथ-साथ पैसे भी कमाना चाहते हैं और उसे अच्छी जगह इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो वॉरेन बफे के 5 फाइनेंशियल टिप्स उनके काम जरूर आएंगे. उनके टिप्स को अपनाकर बच्चे पैसे के प्रबंधन को अच्छी तरह से कर पाएंगे और उनके पास पैसा खुद-ब-खुद आएगा.

इन टिप्स पर दें ध्यान

फाइनेंशियल शिक्षा की शुरुआत

जब तक बच्चे छोटे होते हैं उन्हें पैसे का महत्व नहीं पता होता है लेकिन बच्चों को पैसे का महत्व जितनी जल्दी समझाया जाए, उतना ही उनके लिए बहुत अच्छा होता है. वॉरेन बफे की मानें तो बच्चों को पैसों को लेकर शिक्षा बचपन में ही देनी शुरू कर देनी चाहिए. इससे भविष्य में उन्हें समझदारी से आर्थिक फैसले लेने में कोई परेशानी नहीं होगी. उन्हें छोटी उम्र से आय, खर्च और बचत का महत्व समझाना बेहद जरूरी है. इससे वे पैसे की कद्र करते हैं और गलत वित्तीय निर्णय लेने से बचते हैं.

छोटी-छोटी बचत के हैं कई महत्व

बच्चों को छोटी-छोटी महत्व के फायदे मालूम होने चाहिए क्योंकि छोटी बचत का असर बड़ा होता है. वॉरेन बफे की मानें तो पैसे को बचाने की प्रक्रिया छोटे-छोटे कदमों से शुरू होती है. बच्चों को पॉकेट मनी या गिफ्ट में मिले पैसे के कुछ हिस्सों को बचाकर रखना चाहिए.

जरूरत और शौक में है अंतर

अपने बच्चों को जरूरत और शौक में क्या अंतर होता है ये बताना चाहिए. बच्चों को समझाएं कि जरूरी चीजें जैसे खाना, शिक्षा और स्वास्थ्य पर खर्च उनकी पहली जरूरत होनी चाहिए. जबकि महंगे खिलौने या फैंसी चीजें केवल शौक होती हैं. अगर आपके बच्चे ये समझ गए तो वे अपने खर्च को नियंत्रित करना और अपनी प्राथमिकताएं तय करना सीख जाएंगे.

सेल्फ स्टडी है जरूरी

बच्चों को खुद से सीखने और रिसर्च करने के लिए पेरेंट्स को उन्हें प्रेरित करना चाहिए. वॉरेन बफे किताबें पढ़ने और नई-नई चीजें सीखने में विश्वास रखते हैं. बच्चों को निवेश के बारे में बताना और उन्हें सिखाएं कि लॉन्ग टर्म निवेश आपके भविष्य को अच्छा बना सकते हैं.

काम करने पर देना होगा ध्यान

आजकल के बच्चों में एंटरप्रेन्योरशिप की भावना विकसित करना भी जरूरी है. उन्हें छोटे स्तर पर से ही बिजनेस सोच को विकसित करने की जरूरत है. जैसे कि लेमनाड स्टैंड लगाना या स्कूल प्रोजेक्ट के जरिए बिजनेस आइडिया पर काम करना. इससे वे रिस्क , योजना बनाना और अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाना सीखते हैं.

यह भी पढ़ें: ट्रंप के टैरिफ का असर ऑटो बाजार पर, टाटा मोटर्स के गिरे शेयर्स; भारत समेत कई देशों के बाजार पर…

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
    -
    00:00
    00:00