SpaceX Tesla CEO Elon Musk Driverless Car: ड्राइवरलेस कार का फायदा यह है कि लोग तनावमुक्त रहेंगे. ड्राइवर की जगह अन्य पैसेंजर स्थान ले सकेगा.
SpaceX Tesla CEO Elon Musk Driverless Car: ड्राइवरलेस कार का सपना जल्द पूरा होने जा रहा है. स्पेसएक्स और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (SpaceX Tesla CEO Elon Musk) ने दुनिया के सामने रोबोटैक्सी और रोबोवेन की झलक पेश की है. एलन मस्क ने इस कार का वीडियो भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर साझा किया है. इस वीडियो को 20 मिलियन से अधिक लोग लाइक कर हैं. टेस्ला के सीईओ ने अपने इस व्हीकल्स की टेस्ट ड्राइव भी मीडियो को दिखाई. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एलन मस्क कार में बैठते हैं और फुर्र हो जाते हैं. सेंसर युक्त यह कार अपने आप खुलती है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एलन मस्क कैसे इस कार में बैठकर जाते हैं. एलन मस्क की इस रोबोटैक्सी में न तो कोई स्टीयरिंग व्हील लगा है और न ही डल्स दिए गए हैं. ड्राइवरलेस कार के साथ आप अपने उस समय का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. जैसे मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने के साथ किताबें और न्यूज पढ़ना. इसके अलावा आप
ड्राइवर की जरूरत नहीं
स्पेसएक्स और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क की इस आधुनिक कार को चलाने के लिए ड्राइवर की जरूरी नहीं पड़ेगी. एलन मस्क ने इस रोबोटैक्सी में सफर करके दिखा दिया कि यह कार ड्राइवरलेस है. यह कार सिल्वर क्रोम कलर में लोगों के सामने पेश की गई है. इस कार को इंडक्शन के जरिये चार्ज करने का फीचर भी दिया गया है. ड्राइवरलेस कार है, इसलिए नेविगेशन के लिए AI का इस्तेमाल किया गया है.
2027 में मार्केट में आ सकती है ड्राइवरलेस कार
एलन मस्क इससे पहले लॉस एंजिल्स में एक इवेंट में पहले ही कह चुके हैं कि इस ड्राइवरलेस कार का प्रॉडक्शन वर्ष 2027 से पहले शुरू किया जा सकता है. इस ड्राइवरलेस कार की कीमत 30 हजार डॉलर से कम हो सकती है. भारतीय करेंसी में बदलने पर इस कार की कीमत 25 लाख रुपये के करीब है.
यह भी पढ़ें: अगले साल से महंगी हो जाएगी Maruti की गाड़ियां, पहले ही खरीद लें कार