Share Market Today : शेयर बाजार में 3 दिन की छुट्टी के बाद आज बाजार खुल गए हैं. ऐसे में कई शेयरों में उछाल आई है और मार्केट ग्रीन जोन में खुला है. प्री-ओपन में ही शेयर बाजार 1600 अंक चढ़कर खुल रहे हैं.
Share Market Today : आज यानी 15 अप्रैल को शेयर बाजार तीन दिन की छुट्टी के बाद खुले. इस दौरान कई शेयरों में उछाल आई है और ग्रीन जोन में कारोबार की शुरुआत हुई है. इस दौरान शानदार तेजी देख गई. आज के शुरुआती दौर में सेंसेक्स शानदार उछाल मारते हुए 1632 अंक चढ़कर 76,783 पर पहुंच गया है. वहीं, Nifty ने भी अच्छी शुरुआत की है. वह 500 अंक उछलकर 23,330.40 पर ट्रेंडिग कर रहा.
हैवीवेट शेयरों की शानदार खरीदी
मार्केट खुलते ही निफ्टी बैंक और शेयर बाजार में शानदार तेजी देखी गई. इसकी वजह से हैवीवेट शेयरों में जमकर खरीदारी हुई. HDFC Bank के शेयर में 3 प्रतिशत की तेजी आई है. वहीं, ICICI बैंक के शेयर में 2.87 प्रतिशत की तेजी हुई. इसके अलावा, BSE टॉप 30 शेयरों में से 28 शेयर अच्छा कारोबार कर रहे हैं. सिर्फ दो शेयर नेस्ले और ITC के स्टॉक में गिरावट दर्ज की गई है. सबसे ज्यादा जिन शेयरों में उछाल देखी जा रही है उनमें Tata Motors और L&T और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों का नाम शामिल हैं. दोनों में 5.28 फीसदी और 4 फीसदी की तेजी देखी गई है.
इन शेयरों में आई आंधी
इस दौरान आज कई शेयरों में तूफानी तेजी आई है. इनमें Samverdhana Motherson के शेयर में 7.41 प्रतिशत की उछाल हुई है. वहीं टाटा मोटर्स के शेयरों में 5 फीसदी, DLF के शेयर 4.46 प्रतिशत, भारत फ्रोज के शेयर में 6 फीसदी, मझगांव डॉक शिपयार्ड में 5 प्रतिशत, भारती हेक्साकॉम में 5.27 फीसदी, अनंत राज के शेयर में 7 प्रतिशत, KEC International के शेयर में 6 फीसीद और अंबर इंटरप्राइजेज में करीब 6 प्रतिशत की तेजी देखी गई है.
NSE पर भी दिखा असर
NSE के 2,552 शेयरों में से 2,303 शेयर अच्छी कमाई करते हुए दिख रहे हैं. हालांकि, 188 शेयरों में गिरावट आई है. वहीं 85 शेयर अपर सर्किट और 17 शेयर लोअर सर्किट पर ट्रेंडिग कर रहे हैं. वहीं, लगातार 52 हफ्तों से 9 शेयर निचले स्तर पर कारोबार कर रहे हैं.
तेजी की क्या है वजह?
गौरतलब है कि भारतीय शेयर बाजार में ये तेजी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ के 90 दिनों के रोक के बाद से आई है. वहीं, दूसरी ओर RBI के तरफ से रेपो रेट में लगातार कटौती किए जाने के बाद बैंकिंग शेयर भी अच्छे ग्रोथ दिखा रहे हैं.
यह भी पढ़ें:आज बंद रहेंगे शेयर बाजार, अंबेडकर जयंती के चलते नहीं होगा कारोबार; सालभर इन मौकों पर बंद रहेगा मार्केट